Advertisment

दूसरे टी-20 मैच में सिर पर बाउंसर लगने के बाद ईशान किशन अस्पताल में भर्ती, तीसरे मुकाबले में खेलना संदिग्ध

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को सिर पर चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ishan Kishan (Photo source: Twitter)

Ishan Kishan (Photo source: Twitter)

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को सिर पर चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसलिए उनका तीसरे टी-20 मुकाबले में खेलना संदिग्ध लग रहा है। वहीं श्रीलंकाई खिलाड़ी दिनेश चांदीमल को भी फिल्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लगने के बाद अस्पताल लाया गया।

Advertisment

दरअसल भारतीय पारी के दौरान ईशान किशन के सिर में लाहिरू कुमारा की खतरनाक बाउंसर लग गई, जिसके बाद वह वहीं ग्राउंड पर बैठ गए और कुछ समय के लिए खेल को रोक दिया गया, लेकिन थोड़ी देर बाद खेल शुरू हुआ और ईशान किशन ने बल्लेबाजी की। हालांकि वह ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और 15 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए।

भारतीय टीम से जुड़े एक डॉक्टर ने बताया कि ईशान किशन को अस्पताला लाया गया है और उनका एक सिटी स्कैन भी किया गया है। वहीं श्रीलंका के दिनेश चांदीमल को फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी, इसलिए उन्हें भी अस्पताल लागा गया है।

डॉक्टर्स की निगरानी में है ईशान किशन

Advertisment

डॉ. शुभम ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा कि उन्हें भारतीय टीम से जोड़ा गया है और उन्हें जानकारी मिली है कि एक भारतीय खिलाड़ी, जिनके सिर में चोट लगी है, उनको अस्पताल में लाया गया है। उनका सीटी स्कैन किया गया और उन्हें निगरानी में रखा गया है। उन्होंने आगे कहा कि दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अंगूठे में चोट लगने के बाद एक श्रीलंकाई खिलाड़ी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे अभी हर चीज की निगरानी कर रहे हैं।

इससे पहले भारत ने श्रेयस अय्यर के नाबाद 74 रन, संजू सैमसन के 39 रन और रवींद्र जडेजा के नाबाद 45 रन की बदौलत शानदार तरीके से 184 रनों के लक्ष्य का पीछा किया। भारत ने मुकाबला 7 विकेट जीता और सीरीज 2-0 से अपने नाम की। दोनों टीमों के बीच आज तीसरा व अंतिम टी-20 मुकाबला धर्मशाला में ही खेला जाएगा।

Cricket News India General News T20-2022 Sri Lanka Ishan Kishan India vs Srilanka