RR के खिलाफ शानदार जीत के बावजूद RCB गेंदबाजों पर विराट ने दिया हैरान करने वाला बयान, फैन्स बोले- 'यह कुछ ज्यादा नहीं हो गया'

विराट वीडियो में मजाकिया अंदाज में कहते दिखे कि अगर में गेंदबाजी करवाता तो, राजस्थान 40 रनों पर सिमट जाती, यह बयान वायरल हो रहा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
VIRAT KOHLI

VIRAT KOHLI

आईपीएल 2023 का 60वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 14 मई संडे दोपहर को खेला गया। प्लेऑफ़ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के किए यह 'करो और मरो' का मुकाबला था। बैंगलोर ने इस अहम मुकाबले में बड़ी जीत ही दर्ज करते हुए अपने नेट रन रेट में भी सुधार कर लिया है, जो लीग के आखिर में अहम भूमिका निभाने वाला है।

Advertisment

दूसरी तरफ राजस्थान के बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते पूरी टीम मात्र 59 रनों के स्कोर पर सिमट गई। मुकाबले के बाद बैंगलोर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विराट का दिया गया,  एक मजेदार बयान सुर्खियों में है।

मैं गेंदबाजी करता तो 40 रनों पर ऑलआउट कर देता- विराट कोहली

जयपुर में मिली शानदार जीत के बाद बैंगलोर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राजस्थान को 59 रनों के स्कोर पर समेटने के बाद ड्रेसिंग रूम का रिएक्शन वीडियो शेयर किया। जिसमें मैक्सवेल से लेकर सिराज और पार्नेल के साथ कई अन्य खिलाड़ी शानदार जीत पर अपने-अपने अनुभव शेयर करते नजर आए।

इसी बीच विराट वीडियो में मजाकिया अंदाज में कहते दिखे कि, 'अगर में गेंदबाजी करता तो, राजस्थान 40 रनों पर सिमट जाती।' विराट का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisment

एक यूजर ने विराट के इस बयान पर अपना रिएक्शन शेयर करते हुए लिखा, 'विराट भाई, यह थोड़ा ज्यादा नहीं हो गया।' इस तरह के कई और भी मजेदार रिएक्शन सोशल मीडिया पर नजर आए। वीडियो में विराट के अलावा बैंगलोर के गेंदबाज सिराज और पार्नेल ने बात करते हुए बताया कि, 'हमने बल्लेबाजों और कोच से बात करते हुए पिच के मिजाज को समझा और इसके बाद अच्छे एरिया में गेंदबाजी की।'

बता दें कि राजस्थान 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 59 रनों पर ढेर हो गई। इसमें बैंगलोर के गेंदबाज सिराज और पार्नेल ने अहम भूमिका निभाई थी। दोनों गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए क्रमश: 1 और 3 विकेट हासिल किए।

राजस्थान के बल्लेबाजों में शिमरन हेटमायर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक पाया, हेटमायर ने 19 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेलकर काफी प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। हेटमायर और रूट के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाया।

यहां देखिए विराट कोहली के वायरल बयान पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment

T20-2023 Cricket News Virat Kohli General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Rajasthan Bangalore Indian Premier League Twitter Reactions