भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना किया था जिसमें भारतीय टीम को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था और वह गोल्ड मेडल से चूक गई थी। टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को काफी सराहना मिली थी।
यह मेडल हमेशा से खास रहेगा: पीएम मोदी
हालांकि भारतीय टीम फाइनल में दूसरे स्थान पर रही, लेकिन पीएम मोदी टीम के प्रदर्शन से खुश थे और उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल हासिल करने के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से एक पोस्ट में उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
पीएम मोदी ने लिखा कि, "क्रिकेट और भारत को कोई अलग नहीं कर सकता। हमारी महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में उत्कृष्ट क्रिकेट खेली और वे प्रतिष्ठित रजत पदक घर ले आई। क्रिकेट में पहला CWG पदक होने के नाते, यह हमेशा खास रहेगा। टीम के सभी सदस्यों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं"
कैसा रहा भारत का प्रदर्शन
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय दल ने शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय खिलाड़ियों ने 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य सहित कुल 61 पदक जीते। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और कनाडा के बाद भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा।