भारतीय टीम ने भले ही मीरपुर टेस्ट में बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया, लेकिन उसे 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर भारत की जीत से ज्यादा खुश नहीं है। उन्होंने फील्डिंग को लेकर टीम इंडिया की काफी आलोचना की है।
सुनील गावस्कर ने मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में हुए दूसरे टेस्ट में भारत की स्लिप में फील्डिंग पर निराशा व्यक्त की है। तीसरे दिन, विराट कोहली ने स्लिप में दो बार लिटन दास का कैच ड्रॉप किया, जिसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज ने टीम के लिए दूसरी पारी में सर्वाधिक 73 रन बनाए। हालांकि, दोनों बार कैच पकड़ना थोड़ा कठिन था।
'आश्चर्य की बात है कि उनके कोच राहुल द्रविड़ हैं'
कोहली ने पहली बार बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल की गेंद पर कैच छोड़ा, फिर आर अश्विन की गेंद पर कैच ड्रॉप किया। इस बीच गावस्कर ने उन एरिए के बारे में बताया जहां स्लिप फील्डिंग में भारतीय टीम गलती कर रही है।
उन्होंने कहा, 'वे घुटनों पर हाथ रखकर एकदम सीधे खड़े रहते हैं। यह आश्चर्य की बात है कि उनके कोच राहुल द्रविड़ हैं, जो शायद 200 से अधिक कैच लेने वाले और स्लिप में बेहतरीन कैच लेने वाले एकमात्र भारतीय हैं।'
खराब फील्डिंग की वजह से बांग्लादेश ने मैच में वापसी की
आपको बता दें कि भारत की खराब फील्डिंग के कारण ही बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 231 के स्कोर तक पहुंच सकी और भारत के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और कप्तान केएल राहुल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद बांग्लादेशी स्पिनरों ने दबदबा बनाया, लेकिन अंत में रविचंद्रन अश्विन (42*) और श्रेयस अय्यर (29*) ने आठवें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी करते हुए जीत भारत की झोली में डाल दिया। इसके साथ ही मेहमान टीम ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली ।