इंडियन टी-20 लीग 2023 में आज के डबल हेडर का दूसरा मुकाबला मुंबई और बैंगलोर के बीच चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई की शुरुआत बेहद ही खराब रही लेकिन तिलक वर्मा के 84 रनों के नाबाद पारी के बदौलत 171 रन बनाए। इसक जवाब में बैंगलोर ने कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया और 16.2 ओवर में ही 172 रन बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज की।
कोहली और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी ने मुंबई को याद दिलाई नानी
मुंबई के दिए 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम ने ऐसी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया जिससे सब हैरान हो गए। फाफ डु प्लेसिस और कोहली ने बल्ले से आग बरसाए और पहले विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी बनाई। इसके बाद कोहली टीम को जीत तक लेकर गए मात्र 16.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
फाफ डु प्लेसिस ने 43 गेंदों में पांच चौके और 6 छक्के लगाकर 73 रन बनाए। वहीं, कोहली ने 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 49 गेंदों में 82 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने भी बीच में अपनी झलक दिखाई और 3 गेंदों में 12 रन बनाए।
आइए देखें फैंस का रिएक्शन
We own the 5 times Champions 🔥🔥🔥
— Saurabh Jayaswal (@criccrazy100rbh) April 2, 2023
RCB has beaten Mumbai Indians convincingly & absolutely thrashed them.
— Shakti Man 💥 (@IamShaktiMann) April 2, 2023
Mumbai Indians bowlers be like ;) pic.twitter.com/ZhtRXCovRq
Virat And Faf to MI : pic.twitter.com/JD2gvLi5w5
— Bitan Dutta (@BitanDutta11) April 2, 2023
Art Artist pic.twitter.com/576CW3i5ql
— Priyanshu¹⁸ 🇮🇳 (@Priyanshuinnn) April 2, 2023
Maan gye kohli ko.. what an innings.. kaash aaj apni team me liya hta use.
— Aditya (@aditya10on9) April 2, 2023
Mumbai as usual continuing their tradition 😅😅😅
82* king ka favorite no ban gaya hai jiski bhi marta hai 82*tak hi marta hai😂😆😆🤣🤣🤣
— ALPHA, BETA, GAMMA👻 (@SyedSul15512811) April 2, 2023
The last six by Kohli just reminded the same six hit by msd in 2011 on this day 😍
— Aakash Agarwal (@agarwalaakash16) April 2, 2023
King kholi is back in his best 🔥🔥
— aaditya dhungana (@aadi_dh) April 2, 2023
तिलक वर्मा ने खेली काबिले तारीफ पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम की तरफ से रोहित शर्मा और इशान किशन पारी की शुरुआत करने उतरें और दोनों के बीच मात्र 11 रन की साझेदारी बनी। इशान किशन के रूप में टीम को पहला झटका लगा, वह 13 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ऑक्शन में मुंबई की सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी करने आए। बता दें कि यह उनका डेब्यू सीजन और डेब्यू मैच था और अपने पहले मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए।
टीम ने दूसरा विकेट कैमरून ग्रीन के रूप में खोया, वह अपनी पारी में 1 चौक लगाने में सक्षम रहे और 4 गेंदों में 5 रन बनाए। इसके बाद रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 10 गेंदों का सामना किया और मात्र 1 रन बनाए।
रोहित के बाद टीम ने धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का विकेट खोया। वह माइकल ब्रेसवेल का शिकार बने और 16 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद तिलक वरना और नेहल वढेरा के बीच 50 रनों की साझेदारी देखने को मिली जो टीम के लिए अहम साबित हुई। 20 ओवर के अंत तक मुंबई ने 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। एक ओर जहां टीम 48 रनों में 4 विकेट खो चुकी थी वहीं, तिलक वर्मा की 46 गेंदों में 84 रनों की नाबाद पारी ने टीम को बड़े स्कोर तक लाकर खड़ा किया। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए।