Indian T20 League : लीग चरण के मैच महाराष्ट्र में, अहमदाबाद में प्लेऑफ होने की संभावना

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंडियन टी-20 लीग 2022 संस्करण को महाराष्ट्र और अहमदाबाद में आयोजित करने की योजना बना रहा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
CSK

(Photo Credit BCCI/IPL)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंडियन टी-20 लीग 2022 संस्करण को महाराष्ट्र और अहमदाबाद में आयोजित करने की योजना बना रहा है। टूर्नामेंट का लीग चरण महाराष्ट्र में खेला जाएगा, वहीं प्लेऑफ के मुकाबले अहमदाबाद में होंगे। बता दें कि इससे पहले भारत में कोविड-19 महामारी के कारण इंडियन टी-20 लीग 2020 का पूरा संस्करण यूएई में हुआ था।

Advertisment

वहीं 2021 संस्करण का शुरुआती चरण भारत में आयोजित हुआ, जबकि दूसरा चरण यूएई में कराया गया। यह भी खबर है कि इंडियन टी-20 लीग का 15वां संस्करण भारत में बिना दर्शकों के आयोजित होगा। इस बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिछले हफ्ते साफ किया कि टूर्नामेंट मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा और मई के अंत तक खेला जाएगा।

महाराष्ट्र में होगा लीग चरण

रिपोर्ट्स के मुताबिक, "फिलहाल बोर्ड महाराष्ट्र में लीग चरण और अहमदाबाद में प्लेऑफ के आयोजन पर विचार कर रहा है।" रिपोर्ट में आगे दावा किया गया कि बीसीसीआई ने 27 जनवरी को आयोजित बैठक में फैसला किया कि टूर्नामेंट का 2022 संस्करण भारत में ही होगा। यदि देश में कोरोना महामारी के कारण स्थिति बिगड़ती है, तो टूर्नामेंट पिछले कुछ सीजन की तरह यूएई में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

माना जा रहा है कि मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम, क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में ब्रेबोर्न स्टेडियम, नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे के पास गहुंजे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम कथित तौर पर चार स्थान हैं, जहां टूर्नामेंट का लीग-चरण आयोजित किया जाएगा। प्लेऑफ के मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने की संभावना है। रिपोर्ट में बताया गया कि BCCI लीग-स्टेज मैचों के लिए 25 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दे सकता है, यह देखते हुए कि कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है।

Advertisment

सूत्र ने आगे कहा, "यदि उस समय के आसपास संक्रमित मामलों की संख्या अधिक नहीं होती है, तो राज्य सरकार के अधिकारियों को इस साल टूर्नामेंट के लिए लगभग 25% क्षमता दर्शकों की अनुमति देने की संभावना है।" इस बीच इंडियन टी-20 2022 एक भव्य आयोजन होगा, जिसमें दो नई टीमें भी खेलेंगी। मेगा ऑक्शन 12-13 फरवरी को होगा।

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News