ITL 2023: इंडियन टी-20 लीग का आगाज 31 मार्च से हो चुका है और फैंस ने पहले मुकाबले में भरपूर रोमांच का आनंद लिया है। पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच खेला गया। टॉस हारकर चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में रुतुराज गायकवाड़ की शानदार 50 गेंदों में 92 रन की पारी के बदौलत 178 रन बनाए। हालांकि, कमजोर गेंदबाजी लाइन अप के कारण गुजरात ने लक्ष्य को हासिल कर 5 विकेट से जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट में, फ्रेंचाइजी अपने तेज गेंदबाजों से अपना सर्वश्रेष्ठ देने की उम्मीद करती हैं, क्योंकि रिकॉर्ड बताते हैं कि गुणवत्ता वाले तेज गेंदबाजों वाली टीमों ने लीग में सफलता का स्वाद चखा है। अतीत में, हैदराबाद, चेन्नई, और मुंबई ने क्रमशः 2016, 2018 और 2020 में अपने तेज गेंदबाजी प्रदर्शन के कारण खिताब जीते। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि इस ITL में किस फ्रेंचाईजी टीम की गेंदबाजी कितनी अच्छी है और किसकी एकदम खराब।
ITL 2023 : यहां तेज गेंदबाजी के आधार पर टीम रेटिंग -
- लखनऊ- 6/10
- चेन्नई - 6.5/10
- मुंबई - 6.5/10
- राजस्थान - 7/10
- गुजरात - 7.5/10
- कोलकाता- 7.5/10
- दिल्ली- 8/10
- बैंगलोर- 8/10
- पंजाब- 8.5/10
- हैदराबाद- 9/10
कई खिलाड़ी हैं चोटिल
तीन साल बाद यह पहला सीजन होगा जब होम और अवे गेम्स देखने को मिल रहा है। टूर्नामेंट से पहले बात करने वाले मुख्य बिंदुओं में से एक खिलाड़ियों की चोटें हैं जो टीम की योजनाओं और तैयारियों में सेंध लगा रही हैं।
जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के साथ रजत पाटीदार और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ी प्रतियोगिता के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, वहीं उनके पूरे सीजन में खेलने पर भी संदिग्ध लग रहा है। मुंबई को टूर्नामेंट में दो प्रमुख तेज गेंदबाजों की कमी खलेगी क्योंकि जसप्रीत बुमराह, झे रिचर्डसन के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं एमएस धोनी की चेन्नई को भी पिछले सीजन के अपने सबसे सफल गेंदबाज की कमी खलेगी।
ITL 2023 : आइए देखें घायल और संदिग्ध खिलाड़ियों की लिस्ट:
- जसप्रीत बुमराह (मुंबई)
- झे रिचर्डसन (मुंबई)
- ऋषभ पंत (दिल्ली)
- जॉनी बेयरस्टो (पंजाब)
- विल जैक्स (बैंगलोर)
- काइल जैमीसन (चेन्नई)
- प्रसिद्ध कृष्णा (कोलकाता)
- मुकेश चौधरी (चेन्नई)
- मोहसिन खान (लखनऊ)
- श्रेयस अय्यर (कोलकाता)
- रजत पाटीदार (बैंगलोर)
- जोश हेजलवुड (बैंगलोर)।