इंडियन टी20 लीग का 16वां संस्करण 31 मार्च से शुरू होने वाला है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई का सामना मौजूदा चैंपियन गुजरात से होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। तीन साल बाद यह पहला सीजन होगा जब होम और अवे गेम्स देखने को मिलेंगे।
लीग के पुराने फॉर्मेट में आने पर फैंस बेहद ही उत्साहित हैं और अपने टीमों को होमग्राउंड में खेलता देखने के लिए बेहद ही बेताब हैं। इसी बीच फैंस के उत्साह को और बढ़ाने के लिए पहला दिन ओपनिंग सेरेमनी के साथ शुरू होगा। वहीं, खेल शाम 7:30 बजे शुरू होगा। बता दें कि यह ओपनिंग सेरेमनी आप भारतीय समयानुसार 6:00 बजे से देख सकेंगे।
कौन-कौन से सितारे आपको दिखेंगे परफॉर्म करते हुए?
हर साल की तरह इस साल भी कई सितारे ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाने के लिए आ रहे हैं और इस बार की ओपनिंग सेरेमनी के और भी ग्रैंड होने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के आने की उम्मीद है। इस समारोह में रश्मिका मंदाना और तमन्नाह भाटिया जैसे कलाकार परफॉर्म करते नजर आएंगी। तो वहीं, टाइगर श्रॉफ, अरिजीत सिंह और कैटरीना कैफ के भी आने की अफवाहें सामने आई हैं। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।
आइए जानें ओपनिंग सेरेमनी शुरू होने की टाइमिंग और तारीख
शुक्रवार, 31 मार्च, 2023 : गुजरात बनाम चेन्नई मैच के पहले
ओपनिंग सेरेमनी का स्थान
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
ओपनिंग सेरेमनी में कौन करेगा परफॉर्म
- रश्मिका मंदाना
- तमन्नाह भाटिया
- टाइगर श्रॉफ
- अरिजीत सिंह
- कैटरीना कैफ
कहां लाइव देखें ओपनिंग सेरेमनी?
ओपनिंग सेरेमनी और मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर होगा तो वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकेंगे।
टूर्नामेंट तीन सत्रों की लंबी अनुपस्थिति के बाद आखिरकार अपने होम एंड अवे प्रारूप में लौट रहा है, और इस टूर्नामेंट में दो महीनों में 74 मैच खेले जाएंगे। बता दें कि, स्टेडियम में 1 लाख से अधिक दर्शकों का भव्य उद्घाटन समारोह द्वारा मनोरंजन किया जाएगा।