Advertisment

'इतनी भी क्या गर्मी है', चेन्नई वनडे में बीच मैदान कोहली ने स्टोइनिस को मारी टक्कर, देखें वायरल वीडियो

चेन्नई वनडे मैच से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली को मार्कस स्टोइनिस से टकराते हुए देखा जा सकता है।

author-image
Justin Joseph
Mar 23, 2023 10:56 IST
New Update
Marcus Stoinis and Virat Kohli (Image Source: Twitter)

Marcus Stoinis and Virat Kohli (Image Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में बुधवार 22 मार्च को भिड़ीं। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 21 रनों से हराया और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस बीच मैच से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली मार्कस स्टोइनिस से टकराते हुए नजर आए।

Advertisment

दरअसल, यह घटना भारतीय पारी के 21वें ओवर के दौरान हुआ, जब विराट कोहली और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे और मार्कस स्टोइनिस गेंदबाजी कर रहे थे। स्टोइनिस ने उस ओवर की तीसरी गेंद केएल राहुल को बाउंसर फेंकी। इस दौरान गेंदबाजी के लिए वापस जाते समय कोहली को स्टोइनिस से टकराते हुए देखा गया।

कोहली गेंदबाज की ओर घूर रहे थे, जबकि स्टोइनिस के चेहरे पर हल्की मुस्कान थी। उनके बीच किसी तरह की गहमागहमी नहीं हुई और इसलिए यह फ्रेंडली मजाक लगा।

यहां देखें वायरल वीडियो

 

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 270 रनों का लक्ष्य रखा। मिचेल मार्श ने टीम के लिए सबसे अधिक 47 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट हासिल किए, जबकि अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने जरूर अच्छी पारियां खेली, लेकिन इससे टीम को जीत नहीं मिली।

कोहली ने 54 रन बनाए, जबकि हार्दिक ने 40 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। जबकि एश्टन एगर ने दो बहुमूल्य विकेट निकाले। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस और सीन एबॉट को 1-1 विकेट मिला।

#Australia #Cricket News #Virat Kohli #India #General News #India vs Australia 2023 #IND vs AUS