/sky247-hindi/media/post_banners/Hm12GHQoAqD9Obz9rwF2.png)
Mini Auction: इंडियन टी-20 लीग के 2023 संस्करण के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन बस कुछ ही घंटे में होने वाला है। यह कार्यक्रम आज कोच्चि में शुरू होगा। टूर्नामेंट के अगले सत्र के लिए अपनी टीम में खाली जगहों को भरने के लिए मौजूदा 10 फ्रैंचाइजी नीलामी में हिस्सा लेंगी।
बता दें कि, 15 नवंबर 2022 को इंडियन टी-20 लीग की सभी फ्रेंचाइजी ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी थी। इसके साथ ही, टीमों ने दूसरी टीम से ट्रेड किए गए खिलाड़ियों की अपनी सूची भी साझा की थी। रिटेन और रिलीज किए गए लिस्ट को देखकर यह साफ है कि इंडियन टी-20 लीग, 2023 का मिनी ऑक्शन बेहद ही दिलचस्प होने वाला है।
बेन स्टोक्स, सैम करन, कैमरून ग्रीन, हैरी ब्रूक, केन विलियमसन और जो रूट जैसे कुछ प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी उन खिलाड़ियों की सूची में हैं जिनके नाम नीलामी के लिए होंगे।
इसके अलावा क्रिकेट फैंस मिनी ऑक्शन के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस इंतजार के साथ-साथ वह ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आइए देखें Mini Auction को लेकर फैंस के रिएक्शन
/sky247-hindi/media/post_attachments/JeW5wSL9G1qMS2SP8QAd.jpg)
/sky247-hindi/media/post_attachments/TXt87CTs6JyeJgUsUO5j.jpg)
/sky247-hindi/media/post_attachments/PK0uys9yAkvrhTZo9hMK.jpg)
/sky247-hindi/media/post_attachments/QBWPS1dw2UhFAx2Z9YT8.jpg)
/sky247-hindi/media/post_attachments/syrZNfQRPB3GLy0KpUMv.jpg)
/sky247-hindi/media/post_attachments/2s0e5x1dxg76gJhIZvVn.jpg)
/sky247-hindi/media/post_attachments/6zZEBVc75t7wHRArWzZY.jpg)
/sky247-hindi/media/post_attachments/zgAxek9nnT86C2qH36Cp.jpg)
/sky247-hindi/media/post_attachments/1ak6WL3y2p10kyBiYhHy.jpg)
/sky247-hindi/media/post_attachments/0evh175cZN5fJMRzqVTu.jpg)
23 दिसंबर यानि आज कोच्चि में आयोजित होने वाले मिनी ऑक्शन (MINI AUCTION 2023) में 405 खिलाड़ियों की नीलामी होगी। शुरुआत में, 991 खिलाड़ियों की सूची में से 10 टीमों द्वारा कुल 369 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। लेकिन फिर टीमों द्वारा 36 अतिरिक्त खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल करने का अनुरोध किया गया। जिसके बाद फाइनल लिस्ट 405 खिलाड़ियों की बनी जिन्हें इंडियन टी-20 लीग, 2023 के मिनी ऑक्शन में रखा गया है।
इन 405 खिलाड़ियों में से 273 भारतीय खिलाड़ी, 132 विदेशी खिलाड़ी और 4 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं। कैप्ड खिलाड़ियों की बात करें तो उनकी संख्या 119 हैं, वहीं, अनकैप्ड खिलाड़ी 282 हैं और 4 एसोसिएट देशों से हैं।
कब होगी मिनी ऑक्शन (MINI AUCTION 2023) की शुरुआत?
कोच्चि में आयोजित होने वाला यह मिनी ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा।
कौन से टीवी चैनल पर लाइव प्रसारित होगा Mini Auction?
इंडियन टी-20 लीग 2023 मिनी ऑक्शन का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
किस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा Mini Auction?
इंडियन टी-20 लीग 2023 मिनी ऑक्शन को Jio Cinema एप पर स्ट्रीम किया जा सकता है।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)