हाल ही में समाप्त हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में पृथ्वी शॉ अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे थे, इसके बाद वह आयरलैंड सीरीज टी-20 सीरीज के लिए भी टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए। इस बीच वर्तमान में रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेल रहे पृथ्वी शॉ ने कहा कि भारतीय टीम में वापसी करना अभी उनके दिमाग में नहीं है, क्योंकि रणजी ट्रॉफी जीतना उनका मुख्य लक्ष्य है।
'ट्रॉफी जीतना मेरा मुख्य मकसद'
पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में मुंबई की टीम बैंगलोर में मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेल रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल वह फाइनल को देख रहे हैं और बाहर क्या हो रहा है वह इस बात पर फोकस नहीं कर रहे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक पृथ्वी शॉ ने कहा, 'आप जानते हैं भारतीय टीम में वापसी, यह मेरे दिमाग में अभी नहीं है।'
शॉ मुंबई टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, क्योंकि उन्होंने इस चरण के दौरान चार पारियों में दो अर्धशतक लगाए। पृथ्वी शॉ ने कहा, 'ट्रॉफी जीतना मेरा मुख्य मकसद है और इसे जीतने के अलावा और कुछ नहीं सोच रहा। हमने रणजी ट्रॉफी के लिए जो तैयारी की है और बाहर क्या हो रहा है, इस पर फोकस नहीं कर रहे हैं।'
दूसरा सेमीफाइनल ड्रॉ होने के बावजूद मुंबई ने रणजी फाइनल में बनाई जगह
बता दें कि दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई और उतरप्रदेश के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा था, लेकिन पहली पारी में 213 रन की बढ़त बनाने के कारण उसने फाइनल में जगह बनाई। मुंबई के बल्लेबाजों ने पहली पारी में 393 और दूसरी पारी में 533 रन बनाकर मैच अपने पक्ष में कर लिया।
पृथ्वी शॉ भारत के लिए आखिरी बार जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में खेले थे, जिसमें वह बिना स्कोर बनाए आउट हो गए थे। वह उनके लिए अब तक एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच है।