"अय्यर साले मेरी बीवी से दूर रह" युजवेन्द्र चहल ने फोन कॉल में दी धमकी? जानें ऐसा क्यों...

युजवेन्द्र चहल फोन पर किसी से बात कर रहे हैं और अश्विन ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा है कि "यह क्या बात कर रहा है? सिर्फ गलत जवाब देना"

author-image
Manoj Kumar
New Update
युजवेन्द्र चहल श्रेयस अय्यर

IPL 2023 का आगाज 31 मार्च से हुआ है और अभी तक लीग में 26 मुकाबले खेले जा चुके हैं। खेले गए मैचों के आधार पर राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 मैचों में से 4 मुकाबले में जीत हासिल कर 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है। 19 अप्रैल को ही आईपीएल 2023 के 26 वें मैच में राजस्थान का सामना जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ, लेकिन राजस्थान को मैच में 10 रन से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के द्वारा अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली। उस मैच में RR की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट टीम के सीनियर स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने लिए। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। हालांकि, टीम के दूसरे स्पिनर युजवेन्द्र चहल मैच में बेहद ही महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 41 रन देकर 10.20 की इकॉनमी से गेंदबाजी की। बता दें कि चहल आईपीएल 2023 में 6 मैचों में 11 विकेट लेकर इस सीजन की पर्पल कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर हैं।

रविचंद्रन अश्विन ने युजवेन्द्र चहल की तस्वीर की शेयर

इस बीच उनकी एक तस्वीर राजस्थान रॉयल्स के साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने वायरल कर दी है। इस तस्वीर में चहल फोन पर किसी से बात कर रहे हैं और अश्विन ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा है कि "यह क्या बात कर रहा है? सिर्फ गलत जवाब देना"

Advertisment

चहल की यह तस्वीर देखते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन जाम कर दिया, और देखते ही देखते चहल की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई-

आइए देखें इस वायरल तस्वीर से टॉप 10 कमेंट्स

फैंस क्यों श्रेयस अय्यर का नाम लेकर उड़ा रहें चहल का मजाक

युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा एक जानी-मानी डांसर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। हाल ही में, धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अपने दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताया। हालाँकि, भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर, जो चोट के कारण पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए थे, उन्हें भी तस्वीर में देखा गया। ऐसे में फैंस ने वह तस्वीर देखकर दावा किया था कि उनके बीच कुछ चल रहा है। इसलिए फैंस श्रेयस अय्यर के नाम से चहल को चिढ़ा रहे हैं।

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Rajasthan Shreyas Iyer Yuzvendra Chahal