in

‘इज्जत ही नहीं है Ex PCB प्रेसीडेंट की’, वसीम अकरम ने रमीज राजा पर कसा तंज तो फैन्स ने जमकर लिए मजे

वसीम अकरम ने कहा नजम सेठी बेस्ट हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिसंबर 2022 में रमीज को अध्यक्ष पद से हटा दिया और उनकी जगह नजम सेठी को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके बाद रमीज राजा अपनी भड़ास निकालते हुए बोर्ड पर जमकर बरसे। इसके अलावा एक इंटरव्यू में उन्होंने वसीम अकरम और वकार यूनिस को लेकर भी बयान दिया।

उन्होंने समा टीवी पर इंटरव्यू के दौरान कहा, मुझे लगता है कि किसी को भी पाकिस्तान क्रिकेट में वापस आने का मौका नहीं मिलना चाहिए। अगर उसमें वसीम अकरम का नाम है, और उन्हें सहयोग न करने के लिए सेंसर किया गया था, है ना? यह एक बार्डरलाइन मामला था। अगर मैं उस समय निर्णय लेने वाला होता, तो मैं उन पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगा देता।

वहीं अब क्रिकेट पाकिस्तान को दिए गए इंटरव्यू में वसीम अकरम ने पलटवार किया है। इंटरव्यू लेने वाले ने कहा, ‘पाकिस्तान बोर्ड में बदलाव हुए। आपने नजम सेठी के बारे में बात की, रमीज राजा को बाहर कर दिया गया…’अकरम ने उन्हें बीच में रोकते हुए पूछा: “कौन?” फिर, इंटरव्यू लेने वाले ने पूछा, ‘आप पीसीबी अध्यक्ष के रूप में रमीज राजा को कैसे आंकेंगे?’

जानें वसीम अकरम ने क्या कहा?

इसके जवाब में वसीम अकरम ने कहा, ‘देखिए, मैं इस पर बात नहीं करना चाहता। वो 6 दिन के लिए आया था, अब वो वापस आ गया है अपनी जगह पे। नजम सेठी के पास अनुभव है और यह गलत धारणा है कि केवल क्रिकेटरों को ही पीसीबी अध्यक्ष होना चाहिए।’

उन्होंने कहा, आपको एक अच्छा एडमिनिस्ट्रेर बनने की जरूरत है और आपको एक अच्छा कम्युनिकेटर बनने और अन्य बोर्डों के साथ एक अच्छा रेपो बनाने की जरूरत है। नजम सेठी इसमें बेस्ट हैं। लोग मेरी बात से असहमत हो सकते हैं, यह मेरा ओपिनियन है।

दिग्गज गेंदबाज के इस तरह के बयान ने फैन्स को हैरान कर दिया और उन्होंने तरह-तरह के कमेंट किए। फैन्स को लग रहा है कि पाकिस्तान के दो पूर्व दिग्गजों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा।

यहां देखें फैन्स का रिएक्शन्स-

 

 

 

Roman Reigns Salary and Net Worth Royal Rumble 2023

Roman Reigns की वजह से WWE ने बड़े मैच को किया कैंसिल, सामने आई बड़ी वजह

David Warner (Image Source: Instagram)

‘ईस्ट और वेस्ट वॉर्नर भैया बेस्ट’, David Warner का पठान लुक देख फैंस हुए दीवाने, देखें वायरल वीडियो