आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन की शुरुआत आज से करीब डेढ़ महीने पहले 31 मार्च को हुई थी। तब से लेकर अब तक आईपीएल में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। आईपीएल का पहला हाफ कुछ टीमों के लिए शानदार रहा तो कुछ के लिए बेहद बुरा रहा था। अभी दूसरे हाफ के भी आधे मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन इस बार अभी भी यह तय कर पाना मुश्किल हैं कि कौन सी टीम प्लेऑफ़ में जा रही है, और कौन सी टीम बाहर हो रही है। इस बार सभी टीमों के अंकों में फासला काफी कम या ना के बराबर नजर आ रहा है, जबकि सभी टीमों के लगभग 10-11 मुकाबले खेले जा चुके है।
IPL पॉइंट्स टेबल में टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर
आईपीएल (IPL) के इतिहास में यह पहली बार हुआ हैं कि लगभग एक तिहाई सीजन बीत जाने के बाद भी प्लेऑफ में पहुंचने वाली टॉप चार टीमें, फैंस से लेकर क्रिकेट स्पेशलिस्ट भी तय नहीं कर पा रहे हैं। पॉइंट्स टेबल का मौजूदा हाल यह है कि गुजरात टाइटन्स 11 मुकाबलों में से 8 मुकाबले जीतकर लगभग प्लेऑफ़ में पहुंचने की दहलीज पर खड़ी है। वहीं गुजरात के बाद चेन्नई 11 मुकाबलों में 13 अंक लेकर दूसरे पायदान पर मौजूद है, बता दें कि चेन्नई और लखनऊ के बीच खेला गया एक मैच बारिश से धूल गया था।
चेन्नई के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे पायदान पर 11 अंक लेकर स्थित है। लखनऊ को केएल राहुल के चोटिल होकर आईपीएल से बाहर होने के चलते बड़ा झटका लगा है। अभी टॉप चार में मौजूद आखिरी टीम राजस्थान है। राजस्थान के लिए लीग का पहला हाफ काफी शानदार रहा था। राजस्थान शुरुआती पांच मुकाबलों में से केवल एक मुकाबला हारी थी, लेकिन पिछले छह मुकाबलों में से टीम को पांच में हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान 11 मुकाबलों में पांच जीत के साथ 10 अंक लेकर टॉप चार में मौजूद है।
राजस्थान से नीचे 5 से लेकर 8 वें पायदान पर मौजूद चारों टीमों के भी 10 अंक ही है, लेकिन नेट रन रेट के चलते राजस्थान की स्थिति अभी तक बरकरार है। 9वें और 10वें पायदान पर मौजूद हैदराबाद और दिल्ली के 8-8 अंक है। अगर मैथमैटिकली देखें तो अभी भी दिल्ली और हैदराबाद भी प्लेऑफ़ में पहुंच सकती है बशर्ते आने वाले मुकाबले बड़े अंतर से जीतने में कामयाब हो।
IPL: यहां देखिए पॉइंट्स टेबल के घमासान पर फैंस के रिएक्शन
Maddest script ever with infinite twists.
— Shubman Gang (@ShubmanGang) May 8, 2023
Kuch aisa haal hai. pic.twitter.com/33Gu1p9t5K
— Dr. JANGO (@doctor_jango) May 8, 2023
I see CSK v RCB final. Final Dhoni match and RCB first victory.
— Mudit (@Mudit_44) May 8, 2023
Blockbuster IPL script.
From position 3 to 9 pic.twitter.com/wF8AjG3Z77
— Ravi Kiran (@crravikiran) May 8, 2023
Winner ek hi hain sbko pta hain😂
— Vishal Singh (@vishhy5) May 8, 2023
And the ipl trophy goes to Our script writer 😂😅 pic.twitter.com/pjNMUn3vs9
— 👑🔱~꧁J̳D̳⚕️जी꧂~🦋•🇮🇳 (@PawanKu46242209) May 8, 2023
Due to one rule impact player
— Naagaram Konakalla (@naagaram) May 8, 2023
All the teams be like pic.twitter.com/FKiwyQj3cs
— Vishal Deshmukh (@kaafiAverage) May 9, 2023
Like seriously if Mumbai win tomorrow they can jump from No 8 to No 2 😲😳
— Suyash Chaurasia (@Suyash_04) May 8, 2023
Ghatiya hai bhai
— VINAY (@wtf_vinay) May 8, 2023
Kl faisla hojyega kon jayega filhal k liye top 4 m
— Dipesh Tailor (@DipeshT96767338) May 8, 2023
koi chance hai rcb qualify kar sake?
— Arham Syed (@smollboy_abby) May 8, 2023
Kudos to the scriptwriters!
— Russell Muscle (@Russell_Muscle_) May 9, 2023
All scripted with infinite twists.!
— $@|€€M (@saleem_1771) May 8, 2023