in

‘जड्डू तुस्सी ग्रेट हो’, दिल्ली टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने अपने टॉप क्लास परफार्मेंस से खूब वाहवाही लूटी

रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ravindra Jadeja (Image Source: Twitter)
Ravindra Jadeja (Image Source: Twitter)

भारतीय टीम ने दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज कर चार मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन जब ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट और 62 रन की बढ़त के साथ खेलने उतरी तो वह मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन रवींद्र जडेजा ने मेहमान टीम के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया।

उन्होंने 12.1 ओवर में 42 रन देकर सात विकेट हासिल किए, जिससे ऑस्ट्रेलिया तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। जडेजा के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी 59 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इस तरह भारत को जीत के लिए 115 रनों का आसान सा लक्ष्य मिला, जिसे भारत ने 26.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

रवींद्र जडेजा ने तीसरे दिन बदल दिया मैच का रुख

दिल्ली टेस्ट में रवींद्र जडेजा की इस शानदार प्रदर्शन को देख फैन्स के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इससे पहले नागपुर टेस्ट में जडेजा ने बल्ले से 70 रन बनाने के अलावा 7 विकेट चटकाए थे। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

फैन्स दिल्ली टेस्ट में भी जडेजा से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे, जिस पर स्टार ऑलराउंडर खरे उतरे। उन्होंने दिल्ली टेस्ट के पहली पारी में 3 विकेट लिए और अब दूसरी पारी में उन्होंने अपनी फिरकी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पस्त करते हुए 7 विकेट चटकाए। इसके अलावा बल्ले से 26 रन भी बनाए।

उनके प्रदर्शन के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर जमकर उनकी तारीफ की। उन्होंने यह भी कहा कि इस वक्त जडेजा इस फार्मेट में सर्वश्रेष्ट ऑलराउंडर हैं। इस सीरीज से पहले रवींद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ सौराष्ट्र के लिए खेले थे। जडेजा ने इस मैच में आठ विकेट लेने के साथ 40 रन बनाए थे।

यहां देखें ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं-

 

 

India vs Australia, 2nd Test (Image Source: Twitter)

‘जलवा है हमारा यहां’, दिल्ली टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की आसान जीत तो सोशल मीडिया पर आए कुछ ऐसे रिएक्शन्स

Mohammad Amir and Shahid Afridi (Image Credit- Twitter)

‘ये कोई तरीका है’, PSL मैच के दौरान ‘बदतमीजी’ के लिए शाहिद अफरीदी ने मोहम्मद आमिर को लगाई फटकार