ऋषभ पंत को पहले मैच में टीम से बाहर किए जानें पर जडेजा ने ऐसा दिया जवाब, हंसी नहीं रोक पाए पत्रकार

दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ भारत के एशिया कप के शुरुआती मैच में स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम से बाहर रखा गया था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ravindra Jadeja (Source: BCCI/IPL)

Ravindra Jadeja (Source: BCCI/IPL)

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम से बाहर रखे जाने के सवाल पर भारतीय सीनियर ऑल राउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने ऐसा जवाब दिया, जिसने हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला दी।

Advertisment

दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ भारत के एशिया कप के शुरुआती मैच में स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम से बाहर रखा गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। जडेजा ने मंगलवार, 31 अगस्त को हांगकांग के खिलाफ भारत के दूसरे एशिया कप मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या पंत को टीम संयोजन के कारण बाहर रखा गया था या उन्हें कोई चोट लगी थी। इस पर, जडेजा ने ऐसा जवाब दिया जिसने हर किसी को मुस्काराने पर मजबूर कर दिया।

जडेजा ने इसपर कहा,"ये बिल्कुल मुझे नहीं पता, ये मेरी बुक के बाहर का प्रश्न है।" उनके इतना कहते ही सभी पत्रकार हंस पड़े।

यहाँ देखें वीडियो

भारत का हांग कांग से मुकाबला आज (31 अगस्त)

Advertisment

एशिया कप 2022 में आज (31 अगस्त) भारत और हांगकांग के बीच टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। इसलिए टीम आत्मविश्वास से भरी होगी। वहीं हांगकांग की टीम भारत जैसी मजूबत टीम के खिलाफ अपने अभियान की अच्छी शुरुआत करना चाहेगी।

भारत और हांगकांक के बीच यह पहला टी-20 मैच होगा। इससे पहले दोनों टीमें एशिया कप में भिड़ी हैं, लेकिन वनडे प्रारूप में, जहां भारत-हांगकांग ने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में भारत को जीत मिली है।

हांगकांग ने एशिया कप के पिछल संस्करण में भारत को कड़ी टक्कर दी थी और 286 रनों का पीछा करते हुए 26 रनों के अंतर से मैच हारी थी। हांगकांग ने क्वालीफायर में कुवैत, यूएई और सिंगापुर को हराकर एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया। साल 2004 में डेब्यू करने के बाद से हांगकांग चौथी बार एशिया कप में खेलेगी। वह इस बार ग्रुप बी में पाकिस्तान और भारत के साथ है।

Advertisment
General News India Rishabh Pant Ravindra Jadeja Asia Cup 2023