लंका प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर में आज जाफना किंग्स और दांबुला जायंट्स आमने-सामने थीं। टॉस जीतकर दांबुला जायंट्स ने पहले जाफना किंग्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। किंग्स ने अपने ओपनरों की शानदार पारियों की बदौलत 210 रन बनाए। इसके जवाब में दांबुला जायंट्स 187 रन ही बना सकी और मैच को 23 रन से हार गई। किंग्स के अविष्का फर्नांडो को उनके ताबड़तोड़ शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जाफना किंग्स के ओपनरों की धुंआधार पारियां
टॉस जीतकर दांबुला जायंट्स के कप्तान निरोशन डिकवेला ने जाफना किंग्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जाफना के सलामी बल्लेबाजों अविष्का फर्नांडो और रहमानुल्लाह गुरबाज ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए शतकीय साझेदारी कर डाली। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर शॉट्स की झड़ी लगा दी। गुरबाज के आउट होने के बाद भी अविष्का ने धुंआधार बल्लेबाजी चालू रखी और शतक बनाकर अंतिम ओवर में पवेलियन लौटे।
किंग्स के बाकि बल्लेबाजों ने भी छोटा योगदान देते हुए अपनी टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 210 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। इतना बड़ा स्कोर लुटाने के बावजूद दांबुला जायंट्स के प्रमुख स्पिनर इमरान ताहिर सबसे किफायती गेंदबाज रहे, जिन्होंने बिना कोई सफलता हासिल किए सिर्फ 24 रन खर्च किए। सबसे ज्यादा दो विकेट लाहिरू उदारा के खाते में गए लेकिन वे काफी महंगे भी साबित हुए।
दांबुला जायंट्स की पारी कभी लय पकड़ नहीं पाई
211 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दांबुला जायंट्स की टीम की पारी को अच्छी लय मिल ही नहीं पाई। उनके सलामी बल्लेबाजों ने जरूर एक आक्रामक शुरुआत की लेकिन वे ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सके। मध्यक्रम भी जायंट्स का विफल रहा और लगातार विकेट गिरते रहे जिससे वो मैच में काफी पहले ही बाहर हो गए। वो तो भला हो चमिका करुणारत्ने का जिन्होंने 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेलकर दांबुला को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।
अंत में जाफना किंग्स ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से 23 रनों से मुकाबला अपने नाम किया और फाइनल में जगह बनाई। किंग्स के लिए जेडन सील्स ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की और सर्वाधिक तीन विकेट झटके। लंका प्रीमियर लीग 2021 के खिताबी मुकाबले में अब जाफना किंग्स का सामना गाले ग्लैडिएटर्स से 23 दिसंबर को होगा।