जाफना किंग्स ने 24 दिसंबर, शुक्रवार को इतिहास रचते हुए रोमांचक फाइनल में कोलंबो स्टार्स को 2 विकेट से हराकर लगातार तीसरे साल लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) 2022 का खिताब जीता। लंका प्रीमियर लीग 2022 के पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने कमाल का क्रिकेट खेला और पूरी डोमिनेंस के साथ टूर्नामेंट का खिताब जीता।
कोलंबो स्टार्स ने दिखाया कमाल का जोश
पारी की शुरुआत करने उतरे सलामी बल्लेबाज निशान मदुष्का और दिनेश चंदीमल अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे, 2 रन के स्कोर पर टीम ने अपना पहला विकेट खोया। निशान मदुष्का बस 1 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद चंदीमल और असलंका के बीच 75 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी बनी। फिर असलंका 23 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके कुछ ही ओवरों के बाद चंदीमल रन आउट हो गए। उन्होंने 40 गेंदों में 49 रन बनाए और 1 रन से अपना अर्धशतक चूक गए। इसके बाद रवि बोपारा ने टीम की कमान संभाली और 33 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए। कोलंबो स्टार्स ने इन बल्लेबाजों की मदद से 20 ओवर में 163 रन बनाए।
जाफना किंग्स तीसरी बार बनी चैंपियन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स की शुरुआत बेहद ही अच्छी रही। 49 के स्कोर पर टीम ने अपना पहला विकेट खोया। रहमानुल्लाह गुरबाज 18 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 56 के स्कोर पर टीम ने अफीफ हुसैन को खोया।
इस मोड़ पर लगा की कोलंबो स्टार्स की वापसी हो रही है, लेकिन तभी सदीरा समराविक्रमा और अविष्का फर्नांडो के बीच 72 रनों की साझेदारी देखने को मिली। इस पारी के बदौलत टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 19.2 ओवर में ही 2 विकेट से जीत हासिल की।
सदीरा समराविक्रमा और अविष्का फर्नांडो ने क्रमशः 44 और 50 रन बनाए। यह जाफना किंग्स की लगातार तीसरी चैंपियन ट्रॉफी थी।