जाफना किंग्स ने रचा इतिहास, फाइनल मुकाबले में कोलंबो स्टार्स को हराकर तीसरी बार बनी चैंपियन

जाफना किंग्स ने 24 दिसंबर, शुक्रवार को इतिहास रचते हुए रोमांचक फाइनल में कोलंबो स्टार्स को 2 विकेट से हराकर लगातार तीसरे साल लंका प्रीमियर

author-image
Manoj Kumar
New Update
LPL

जाफना किंग्स ने 24 दिसंबर, शुक्रवार को इतिहास रचते हुए रोमांचक फाइनल में कोलंबो स्टार्स को 2 विकेट से हराकर लगातार तीसरे साल लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) 2022 का खिताब जीता। लंका प्रीमियर लीग 2022 के पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने कमाल का क्रिकेट खेला और पूरी डोमिनेंस के साथ टूर्नामेंट का खिताब जीता।

Advertisment
मैच की बात करें तो जाफना किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलंबो स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। इसके जवाब में जाफना किंग्स ने एक रोमांचक मुकाबले में 19.2 ओवर में ही 8 विकेट खोकर 164 रन बनाए और टूर्नामेंट का फाइनल जीता।

कोलंबो स्टार्स ने दिखाया कमाल का जोश

पारी की शुरुआत करने उतरे सलामी बल्लेबाज निशान मदुष्का और दिनेश चंदीमल अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे, 2 रन के स्कोर पर टीम ने अपना पहला विकेट खोया। निशान मदुष्का बस 1 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद चंदीमल और असलंका के बीच 75 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी बनी। फिर असलंका 23 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके कुछ ही ओवरों के बाद चंदीमल रन आउट हो गए। उन्होंने 40 गेंदों में 49 रन बनाए और 1 रन से अपना अर्धशतक चूक गए। इसके बाद रवि बोपारा ने टीम की कमान संभाली और 33 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए। कोलंबो स्टार्स ने इन बल्लेबाजों की मदद से 20 ओवर में 163 रन बनाए।

Advertisment

जाफना किंग्स तीसरी बार बनी चैंपियन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स की शुरुआत बेहद ही अच्छी रही। 49 के स्कोर पर टीम ने अपना पहला विकेट खोया। रहमानुल्लाह गुरबाज 18 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 56 के स्कोर पर टीम ने अफीफ हुसैन को खोया।

इस मोड़ पर लगा की कोलंबो स्टार्स की वापसी हो रही है, लेकिन तभी सदीरा समराविक्रमा और अविष्का फर्नांडो के बीच 72 रनों की साझेदारी देखने को मिली। इस पारी के बदौलत टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 19.2 ओवर में ही 2 विकेट से जीत हासिल की।

सदीरा समराविक्रमा और अविष्का फर्नांडो ने क्रमशः 44 और 50 रन बनाए। यह जाफना किंग्स की लगातार तीसरी चैंपियन ट्रॉफी थी।

Advertisment

LPL General News Cricket News Lanka Premier League 2023 Sri Lanka