Advertisment

जाफना किंग्स के सिर सजा लंका प्रीमियर लीग 2021 का ताज

लंका प्रीमियर लीग 2021 के फाइनल में जाफना किंग्स ने गाले ग्लैडिएटर्स को 23 रनों से मात देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
जाफना किंग्स के सिर सजा लंका प्रीमियर लीग 2021 का ताज

लंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का अंत गुरुवार को जाफना किंग्स और गाले ग्लैडिएटर्स के बीच खिताबी मुकाबले से हो गया। फाइनल में जाफना ने ग्लैडिएटर्स को 23 रनों से मात देकर ख़िताब पर कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जाफना किंग्स ने अविष्का फर्नांडो और टॉम कोहलर-कैडमोर के अर्धशतकों से 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए गाले 178 रन ही बना सकी और मैच हार गई। अविष्का फर्नांडो को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

Advertisment

जाफना के बल्लेबाजों ने दिखाया अपना दम

जाफना किंग्स ने फाइनल में महत्वपूर्ण टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय सही भी साबित हुआ क्योंकि टीम के सलामी बल्लेबाजों ने 56 रनों की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलवाई। रहमानुल्लाह गुरबाज भले ही तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए लेकिन टॉम कोहलर-कैडमोर ने आकर अविष्का फर्नांडो के साथ जबरदस्त भागीदारी की।

इन दोनों बल्लेबाजों ने अपने अर्धशतक पूरे किए और उनके बाद शोएब मलिक एवं थिसारा परेरा ने भी अपना योगदान दिया जिससे जाफना ने 201 रन बना दिए। गाले ग्लैडिएटर्स के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए और किंग्स के बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहे। फिर भी मोहम्मद आमिर, समित पटेल और नुवान तुषारा ने एक-एक विकेट झटके।

Advertisment

गाले ग्लैडिएटर्स की अच्छी शुरुआत के बाद पारी फेल

खिताबी मुकाबले में 200 से अधिक रनों का पीछा करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता और उसका दबाव गाले ग्लैडिएटर्स की पारी में साफ तौर पर देखने को मिला। कुसल मेंडिस और दनुष्का गुणाथिलका ने हालांकि गाले को अच्छी और तेज शुरुआत दिलाई जिससे वे मात्र चार ओवर में ही 60 रन बना दिए। इसमें दनुष्का ने तूफानी पारी खेली लेकिन उनके पवेलियन लौटने के बाद ग्लैडिएटर्स की पारी पूरी तरह से बिखर गई।

कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पाया जिससे गाले की पारी को लय ही नहीं मिली और अंततः वे 178 रन ही बना सके। इस तरह जाफना किंग्स ने 23 रनों से यह मुकाबला जीतते हुए लंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के चैंपियन बने। वहीं, यह लगातार दूसरा साल है जब गाले ग्लैडिएटर्स फाइनल तक पहुंचकर खिताब पर कब्जा जमाने से चूक गई। किंग्स के लिए गेंदबाजी में वानिन्दु हसरंगा और चतुरंगा डी सिल्वा सबसे किफायती रहे, साथ ही दोनों के खाते में दो विकेट भी आए।

Cricket News Lanka Premier League 2023