Advertisment

LPL 2021: मजबूत गेंदबाजी के आगे कोलंबो स्टार्स के बल्लेबाज ढेर, जाफना किंग्स ने 102 रनों से दर्ज की बड़ी जीत

लंका प्रीमियर लीग में आज खेले गये पहले मुकाबले में जाफना किंग्स ने कोलंबो स्टार्स के खिलाफ 102 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: Twitter and Lanka Premier League)

(Photo Source: Twitter and Lanka Premier League)

लंका प्रीमियर लीग में आज खेले गये पहले मुकाबले में जाफना किंग्स ने कोलंबो स्टार्स के खिलाफ 102 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। जाफना किंग्स के मजूबत गेंदबाजी के आगे कोलंबो स्टार्स की पूरी टीम 15.5 ओवर में सिर्फ 91 रन पर ढेर हो गई। जाफना के लिए जेडन सील्स और विजयकांत ने मिलकर 7 विकेट चटकाये। इससे पहले किंग्स की टीम ने टॉम कोहलर कैडमोर के 92 रनों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन बनाये।

Advertisment

टॉम कोहलर-कैडमोर ने खेली तूफानी पारी

लंका प्रीमियर लीग 2021 में आज 17वें मुकाबले में कोलंबो स्टार्स का सामना जाफना किंग्स से हुआ। मैच में जाफना किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की ओर से पारी की शुरुआत करने टॉम कोहलर कैडमोर और उपुल थरंगा उतरे। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में टीम का स्कोर 53 रन तक पहुंचा दिया।

इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। टॉम कोहलर कैडमोर ने 11वें ओवर में छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। उपुल थरंगा भी आज शानदार लय में नजर आये और उन्होंने कैडमोर के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। आउट होने से पहले थरंगा ने 33 गेंदों में 37 रन की पारी खेली।

Advertisment

थंरगा के आउट होने के बाद टॉम का साथ देने अशान रन्दिका मैदान में आये। हालांकि वह ज्यादा देर टिक नहीं सके और 16 रन बनाकर दुष्मांता चमीरा की गेंद पर टॉम बैंटन के हाथों लपके गये। वहीं दूसरी ओर से टॉम कोहलर कैडमोर ने रन बनाना जारी रखा। उन्होंने तेजी से रन बटोरे और आउट होने से पहले 55 गेंदों में 92 रन की तूफानी पारी खेली।।

अंतिम ओवरों में हसरंगा ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाये। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाये। हसरंगा 7 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलंबो स्टार्स की ओर से नवीन-उल-हक ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

मजबूत गेंदबाजी के आगे स्टार्स के बल्लेबाज ढेर

Advertisment

टारगेट का पीछा करने उतरी कोलंबो स्टार्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 50 रन के अंदर उसके 4 शीर्षक्रम के बल्लेबाज पवेलियन लौट गये। टॉम बैंटन ने थोड़ी कोशिश जरूर की, लेकिन वह अपनी पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये। वह 33 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए।

टॉम बैंटन के अलावा कोलंबो स्टार्स का कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम जाफना किंग्स की मजबूत गेंदबाजी के आगे सिर्फ 91 रन पर ऑलआउट हो गयी। जाफना किंग्स की ओर से जेडन सील्स ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए। इसके अलावा विजयकांत ने भी 3 विकेट चटकाये, जबकि महीश तीक्ष्णा को 2 विकेट मिले।

Cricket News T20-2021 Lanka Premier League 2023 General News