धोनी को ऐसे ही नहीं कहते मास्टरमाइंड, इस IPL में धाकड़ बल्लेबाज को आउट करने के लिए किया था ये काम...

जगदीशन को पवेलियन भेजकर कोलकाता चेन्नई ने को दोहरा झटका दे दिया था। उस विकेट में तुषार की गेंद से ज्यादा धोनी की सूझबूझ ने प्रभावित किया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
MS dhoni

MS dhoni

आईपीएल 2023 का 33वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 23 अप्रैल को खेला गया था। खेले गए इस एकतरफा मुकाबले को चेन्नई ने 49 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ चेन्नई 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में भी टॉप पर पहुंच गई है। चेन्नई अब तक 7 में से 5 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है।

Advertisment

मैच की बात करें तो कोलकाता के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर चेन्नई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। राणा का यह फैसला उनको खूब भारी पड़ा। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, निर्धारित 20 ओवरों में 234 रनों का विशाल लक्ष्य बोर्ड पर लगा दिया था। चेन्नई की ओर से टॉपऑर्डर  बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की थी। ओपनर कॉन्वे (56 रन ) और गायकवाड़ (35 रन )  ने पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी करके टीम को बड़े लक्ष्य की नीव रख दी थी। इनके बाद बल्लेबाजी करने आए अजिंक्य रहाणे ने 29 गेंदों पर नाबाद 71 रनों की पारी खेलकर चेन्नई को इस स्कोर तक पहुंचाने में बेहतरीन योगदान दिया। उनके अलावा शिवम दुबे ने भी अर्धशतक जड़ा था।

धोनी की सूझबूझ के शिकार हुए जगदीशन

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही। आकाश सिंह ने अपने पहले ही ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज सुनील नारायण को बोल्ड कर दिया था। अगले ओवर में तुषार देशपांडे ने जगदीशन को पवेलियन भेजकर कोलकाता को दोहरा झटका दे दिया था। जगदीशन को आउट करने में तुषार की गेंद से ज्यादा धोनी की सूझबूझ ने लोगों को प्रभावित किया है।

Advertisment

दरअसल तुषार देशपांडे ने एक अच्छी लेंथ वाली गेंद फेंकी जो ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन पर टप्पा खाकर बाहर की ओर जा रही थी। जगदीशन ने उसे फ्रंट फुट पर खेलने की कोशिश की थी, लेकिन गेंद बाहरी किनारा लेकर हवा में गई। डीप थर्ड मैन में फील्डिंग कर रहे रवींद्र जडेजा ने शानदार तरीके से कैच लेकर जगदीशन की पवेलियन भेजा था। बता दें कि फील्डर को डीप थर्ड मैन पर रखने की योजना धोनी ने ही बनाई थी, ताकि जगदीशन को जल्द से जल्द आउट किया जा सके।

दोनों ओपनर बल्लेबाजों के सस्ते में आउट होने के बाद कोलकाता की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी। जिसको जेसन रॉय ने रिंकू सिंह के साथ संभालने की कोशिश की थी, लेकिन रिंकू और रॉय टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे और कोलकाता की टीम निर्धारित ओवरों में 186 रन ही बना सकी थी।

 

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Cricket News T20-2023 Kolkata MS Dhoni Chennai