in

‘जलवा है हमारा यहां’, दिल्ली टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की आसान जीत तो सोशल मीडिया पर आए कुछ ऐसे रिएक्शन्स

जडेजा को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

India vs Australia, 2nd Test (Image Source: Twitter)
India vs Australia, 2nd Test (Image Source: Twitter)

भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दे दी है। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 113 रन पर समेटने के बाद भारत ने 115 रनों के लक्ष्य को 26.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया ।

अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे चेतेश्वर पुजारा 31 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 31 रन बनाए।

रवींद्र जडेजा बने प्लेयर ऑफ द मैच

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने दो बदलाव किए। मैथ्यू रेनशॉ की जगह ट्रैविस हेड आए और स्कॉट बोलैंड की जगह मैथ्यू कुह्नमैन को डेब्यू करने का मौका मिला। टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 78.4 ओवर में 263 रन पर सिमट गई। पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 142 गेंदों पर 72* रन बनाए, जिसमें नौ चौके शामिल रहे। वहीं उस्मान ख्वाजा ने 125 गेंदों पर 81 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए।

इसके जवाब में भारत 83.3 ओवर में 262 रन पर ढेर हो गया। नाथन लियोन ने अपनी क्लास दिखाई और पांच विकेट लिए। उनके साथ कुहेनमान और टॉड मर्फी दोनों ने दो-दो विकेट लिए, जबकि कमिंस ने एक विकेट हासिल किया। भारत के लिए अक्षर पटेल 115 गेंदों पर 74 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहे, जिसमें नौ चौके और तीन छक्के शामिल रहे।

इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने एक रन की बढ़त बना ली। लेकिन, जडेजा ने गेंद के साथ टॉप क्लास प्रदर्शन किया। उन्होंने मेहमान टीम को दूसरी पारी में सिर्फ 113 रन पर ढेर करने में मदद की और 12.1 ओवर में 42 रन देकर सात विकेट चटकाए। इस प्रकार भारत को 115 रनों का लक्ष्य मिला और उसने 26.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स

 

रोहित शर्मा

‘आज तो पुज्जी भागा पर वड़ापाव…’ रोहित शर्मा को जानबूझकर चेतेश्वर पुजारा ने कराया रन आउट! लेकिन…

Ravindra Jadeja (Image Source: Twitter)

‘जड्डू तुस्सी ग्रेट हो’, दिल्ली टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने अपने टॉप क्लास परफार्मेंस से खूब वाहवाही लूटी