Advertisment

‘जलवा है हमारा यहां’, मुंबई की टीम ने यूपी को एलिमिनेटर में रौंदा तो फैन्स के आए कुछ रिएक्शन्स

महिला टी-20 लीग 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी को 72 रनों से एकतरफा मात दी।

author-image
Justin Joseph
Mar 24, 2023 17:37 IST
New Update
Mumbai vs UP (Image Source: Twitter)

Mumbai vs UP (Image Source: Twitter)

महिला टी-20 लीग 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई की टीम ने सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी को 72 रनों से एकतरफा मात दी। इस जीत के साथ हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका सामना मेग लैनिंग की दिल्ली से होगा। नेट सिवर ब्रंट की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत पहले मुंबई ने यूपी के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा, फिर इस्सी वोंग की घातक गेंदबाजी ने यूपी की पूरी टीम को 110 रन पर ढेर कर दिया।

Advertisment

नेट सिवर ब्रंट ने की तूफानी बल्लेबाजी

यूपी ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस तरह मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। नेट सिवर ब्रंट ने आज मैदान पर चौकों-छक्कों की बारिश करते हुए तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने अमेलिया केर के साथ बेहतरीन साझेदारी निभाते हुए मुंबई के लिए बड़ा स्कोर बनाने में मदद की।

नेट सिवर ब्रंट अंत तक नाबाद रही। उन्होंने 38 गेंदों का सामना किया और 72 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा अमेलिया केर ने भी 5 चौके की मदद से 29 रन बनाए। हेली मैथ्यूज 26 और यास्तिका भाटिया ने 21 रनों का योगदान दिया। यूपी की ओर से सोफी एक्लेस्टोन सबसे सफल गेंदबाज रही, जिन्होंने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

Advertisment

इस्सी वोंग ने ली महिला टी-20 लीग 2023 की पहली हैट्रिक

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी को जिस तरह की शुरुआत की जरूरत थी, वैसी नहीं मिली। दूसरे ओवर की छठी गेंद पर श्वेता सहरावत (1) और तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान एलिसा हीली (11) सस्ते में आउट हो गई। किरण नवगिरे ने टीम के लिए अकेले संघर्ष दिखाया। उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला।

इस्सी वोंग ने 13वें ओवर में महिला टी-20 लीग 2023 का पहला हैट्रिक हासिल किया। उन्होंने पहले किरण नवगिरे, सिमरन शेख और सोफी एक्लेस्टोन को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। आउट होने से पहले किरण ने 27 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रन बनाए। उनके अलावा यूपी का कोई बल्लेबाज रन नहीं बना सका और पूरी टीम 17.4 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह मुंबई ने 72 रनों से मुकाबला अपने नाम किया और फाइनल में जगह बनाई।

Advertisment

मुंबई के लिए इस्सी वोंग सबसे सफल गेंदबाज रही, जिन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

ट्विटर पर आई कुछ इस तरह की प्रतिक्रियाएं-

#T20-2023 #Cricket News #General News #Mumbai #Harmanpreet Kaur #Twitter Reactions #Women's T20 League 2023 #Women's T20 League #Alyssa Healy #Uttar Pradesh