इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में खेला गया ऐतिहासिक एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला बारिश के चलते ड्रॉ रहा। बावजूद इसके ऑस्ट्रेलिया पिछले तीन मुकाबलों में से दो में जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुकी है। हालांकि, पिछले मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज को रोमांचक बना दिया था। लेकिन बारिश ने इंग्लैड के एशेज सीरीज जीतने के अरमानों पर पानी फेर दिया।
सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 27 जुलाई से 31 जुलाई तक द ओवल में खेला जाएगा। इंग्लिश टीम आखिरी मुकाबले में जीतकर सीरीज बराबर करने को देखेगी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम मुकाबले को ड्रॉ करवाकर या जीतकर एशेज सीरीज रिटेन करने को देखेगी। इस बीच दिग्गज इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने प्रदर्शन को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।
मुझ में अभी भी इंग्लिश टीम के लिए टेस्ट खेलने की भुख हैं - जेम्स एंडरसन
जारी एशेज सीरीज में इंग्लिश टीम को घर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम से हारकर जलील होना पड़ रहा है। इंग्लैंड अपने खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन चलते ऐतिहासिक सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुकी है। इस सीरीज में दिग्गज इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन का प्रदर्शन भी उतना प्रभावित करने वाला नहीं रहा। निराशानजक प्रदर्शन के चलते एंडरसन को तीसरे टेस्ट मुकाबले में अंतिम प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था।
इस बीच एंडरसन ने टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा कि “मैं कोच और कप्तान से बात करता रहता हूं और वे अब भी मुझे अपने आसपास चाहते हैं। इसलिए जब तक मुझमें भूख है और मैं काम करना चाहता हूं, तब तक मैं टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता रहूंगा। इस समय मैं बिल्कुल वहीं हूं।''
एंडरसन ने आगे लिखा “मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना पहले की तरह ही बहुत पसंद है और इंग्लैंड के क्रिकेटर के रूप में यह मेरा पसंदीदा समय है। बस इस समूह के आसपास रहना पसंद है। हम एक टीम के तौर पर मैदान पर पूरी लगन से खेलते हुए आनंद लेते हैं। साथ ही बता दूं कि अभी मेरा रिटायरमेंट का कोई विचार नहीं है।”
गौरतबल है कि जेम्स एंडरसन के नाम 689 टेस्ट विकेट हैं और इस ऐतिहासिक एशेज सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में 76.75 के बेहद महंगेऔसत से केवल चार विकेट चटकाए हैं।
यहां देखिए एंडरसन के बयान पर फैंस के रिएक्शन
But england dont have
— memes_hallabol (@memes_hallabol) July 26, 2023
He is going for Shane Warne record in test.
— crick 11🏏 (@Bhabani27958146) July 26, 2023
Evergreen immortal eternal legend
— Satya P Singh(spbtctrade) (@spsinghweb) July 26, 2023
He has too much hunger.
— Saikat Ghosh (@Ghosh_Analysis) July 26, 2023
40 years old 🫡#Respect
Vaah kya unique joke maara hai 🤡
— Noob cricket acadamy (@lovepre02842141) July 26, 2023
Or hunger to reach 700 wickets 🤨
— UnBhakt (@VamosBangalore) July 26, 2023
Well ! We all know you are legend! But please Now Retire!
— Braj Chhora (@ChhoraBraj) July 26, 2023
After Ashes if he plays for ENG is Most liability of cricket for sure.
— PavanGangavaram (@pavangofficial) July 26, 2023
With all respect retirement is best choice.
And it doesn't matter if I take wickets or not,but hunger is there........ 😂
— c b pareek (@superstarjsr) July 26, 2023
Meanwhile England: pic.twitter.com/l2Ky7e6mFA
— Pratham (@JainnSaab) July 26, 2023