Advertisment

"चाचा आप शिलाजीत खाइए" जेम्स एंडरसन के रिटायरमेंट न लेने वाले बयान पर आई MEMES की बाढ़

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में खेला गया ऐतिहासिक एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला बारिश के चलते ड्रॉ रहा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
James Anderson

James Anderson

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में खेला गया ऐतिहासिक एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला बारिश के चलते ड्रॉ रहा। बावजूद इसके ऑस्ट्रेलिया पिछले तीन मुकाबलों में से दो में जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुकी है। हालांकि, पिछले मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज को रोमांचक बना दिया था। लेकिन बारिश ने इंग्लैड के एशेज सीरीज जीतने के अरमानों पर पानी फेर दिया।

Advertisment

सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 27 जुलाई से 31 जुलाई तक द ओवल में खेला जाएगा। इंग्लिश टीम आखिरी मुकाबले में जीतकर सीरीज बराबर करने को देखेगी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम मुकाबले को ड्रॉ करवाकर या जीतकर एशेज सीरीज रिटेन करने को देखेगी। इस बीच दिग्गज इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने प्रदर्शन को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।

मुझ में अभी भी इंग्लिश टीम के लिए टेस्ट खेलने की भुख हैं - जेम्स एंडरसन

जारी एशेज सीरीज में इंग्लिश टीम को घर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम से हारकर जलील होना पड़ रहा है। इंग्लैंड अपने खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन चलते ऐतिहासिक सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुकी है। इस सीरीज में दिग्गज इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन का प्रदर्शन भी उतना प्रभावित करने वाला नहीं रहा। निराशानजक प्रदर्शन के चलते एंडरसन को तीसरे टेस्ट मुकाबले में अंतिम प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था।

Advertisment

इस बीच एंडरसन ने टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा कि “मैं कोच और कप्तान से बात करता रहता हूं और वे अब भी मुझे अपने आसपास चाहते हैं। इसलिए जब तक मुझमें भूख है और मैं काम करना चाहता हूं, तब तक मैं टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता रहूंगा। इस समय मैं बिल्कुल वहीं हूं।''

एंडरसन ने आगे लिखा “मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना पहले की तरह ही बहुत पसंद है और इंग्लैंड के क्रिकेटर के रूप में यह मेरा पसंदीदा समय है। बस इस समूह के आसपास रहना पसंद है। हम एक टीम के तौर पर मैदान पर पूरी लगन से खेलते हुए आनंद लेते हैं। साथ ही बता दूं कि अभी मेरा रिटायरमेंट का कोई विचार नहीं है।”

गौरतबल है कि जेम्स एंडरसन के नाम 689 टेस्ट विकेट हैं और इस ऐतिहासिक एशेज सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में 76.75 के बेहद महंगेऔसत से केवल चार विकेट चटकाए हैं।

Advertisment

यहां देखिए एंडरसन के बयान पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

 

 

 

 

Test cricket Australia England James Anderson Ashes 2023 Ashes