एशेज सीरीज में कोविड-19 के मामले लगातार पाये जा रहे हैं। सिडनी टेस्ट से पहले मैच रेफरी डेविड बून कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जिसके बाद वह सिडनी टेस्ट से बाहर हो गये हैं। वहीं इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड भी अगले टेस्ट से बाहर रहेंगे, क्योंकि उनके परिवार के सदस्यों में से एक सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। क्रिस सिल्वरवुड अपने परिवार के सदस्यों के साथ 10 दिनों तक के लिए आइसोलेट रहेंगे।
इस बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टीम के कैंप में कोरोना के बढ़ते मामलों से निराश हैं। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि कोई और कोविड-19 पॉजिटिव न आये और टीम सुरक्षित रूप से सिडनी पहुंच जाए। उन्होंने यह भी कहा कि टीम के सभी सदस्य जरूरी सावधानी बरत रहे हैं।
इंग्लैंड के मुख्य कोच के अनुपस्थिति में सहायक कोच ग्राहम थोर्प स्टैंड-इन कोच होंगे। मु्ख्य कोच सिल्वरवुड तेज गेंदबाजी कोच जॉन लेविस, स्पिन मेंटर जीतन पटेल और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग विशेषज्ञ डैरेन वेनेस के साथ शामिल होंगे, जो कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे और अभी क्वारंटाइन हैं। गुरुवार को एक बार और सभी का टेस्ट किया गया और सीरीज को जारी रखने के लिए जरूरी है कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आए।
नेट सत्र के बाद एंडरसन ने मीडिया से बातचीत की
सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने एंट बोथा और जेम्स एंडरसन के साथ एक वैकल्पिक नेट सत्र में भाग लिया। अभ्यास के बाद एंडरसन ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि टीम उम्मीद कर रही है कि कोई और कोविड-19 पॉजिटिव न आए और टीम सुरक्षित रूप से सिडनी की यात्रा कर सके।
उन्होंने कहा हमें कल देर रात मुख्य कोच सिल्वरवुड के बारे में पता चला। यह निराशाजनक है और आज सुबह हमारी पूरी टीम का फिर से टेस्ट किया गया। उम्मीद कर रहे हैं कि यह आगे नहीं फैलेगा। हम जितना संभव हो सके इसको नियंत्रित करने और होटल के आसपास सुरक्षा प्रोटोकॉल का उपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं।
जेम्स एंडरसन ने आगे कहा कि टीम को आगामी दो टेस्टों पर ध्यान केंद्रित और प्रतिस्पर्धा करनी होगी। खिलाड़ियों के रूप में यही हमारा मुख्य फोकस है। मैदान के बाहर क्या हो रहा है, उसको नजरअंदाज करना होगा और चौथे व पांचवे टेस्ट पर ध्यान देना होगा।