Advertisment

जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली के साथ हाल के मुकाबले को बताया अब तक का सर्वश्रेष्ठ

जेम्स एंडरसन ने इस साल टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली के साथ हुए द्वंदता पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने इसका पूरा आनंद लिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli and James Anderson ( Image Credit: Twitter)

Virat Kohli and James Anderson ( Image Credit: Twitter)

हाल ही में हुए इंग्लैंड-भारत के बीच अनिर्णायक टेस्ट सीरीज में कई दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले। वहीं विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच मुकाबला भी देखने लायक था। जेम्स एंडरसन ने इस साल टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली के साथ हुए द्वंदता पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने इसका पूरा आनंद लिया और विराट कोहली के साथ उनका मुकाबला अब तक का सर्वश्रेष्ठ मुकाबला रहा है।

Advertisment

मैंने वास्तव में इसका पूरा आनंद लिया

कोहली ने पिछले दौरे पर अनुभवी गेंदबाज पर दबाव बनाया था, लेकिन इस बार जेम्स एंडरसन कोहली पर हावी रहे। पूरी सीरीज के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तनातनी चलती रही। कोहली और एंडरसन ने एक-दूसरे पर निशाना साधा। हालांकि जेम्स एंडरसन का कहना है कि शायद यह विराट कोहली के साथ उनका ये पसंदीदा मुकाबला रहा।

जेम्स एंडरसन ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इंग्लैंड और भारत के बीच अच्छा मुकाबला खेला गया है। एंडरसन ने कहा कि मैंने विराट को कई बार आउट किया, लेकिन साथ ही विराट ने कुछ रन भी बनाए। मैदान पर हमारे बीच द्वंद में निश्चित रूप से आपसी सम्मान शामिल था। जाहिर तौर पर हम एक दूसरे के खिलाफ जा रहे थे, लेकिन इसमें सम्मान था और मैंने वास्तव में इसका पूरा आनंद लिया।

Advertisment

एशेज में स्मिथ को जल्द आउट करने पर नजर

एंडरसन ने एशेज सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी नजर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर है। उन्होंने कहा कि एक गेंदबाज के रूप में आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को देखते हैं और पिछले तीन-चार या पांच वर्षों में स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

ऑस्ट्रेलिया स्मिथ पर भरोसा करती है, जाहिर तौर पर वार्नर और मार्नस जैसे खिलाड़ी भी टीम के लिए रन बनाते हैं, लेकिन स्मिथ ने पिछले कुछ वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए स्मिथ को ही हम जल्द आउट करने के लिए उत्सुक होंगे।

Cricket News Virat Kohli India General News England James Anderson