Advertisment

PSL 2022: डैरेन सैमी की जगह जेम्स फोस्टर संभालेंगे पेशावर जालमी के लिए मुख्य कोच की जिम्मेदारी

पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी संस्करण से पहले पेशावर जालमी के लिए एक बुरी खबर है। टीम के कोच डैरेन सैमी पेशावर जालमी के साथ नहीं होंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
James Foster will replace Daren Sammy as Peshawar Zalmi head coach.

James Foster will replace Daren Sammy as Peshawar Zalmi head coach.

कराची में 27 जनवरी से शुरू होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी संस्करण से पहले पेशावर जालमी के लिए एक बुरी खबर है। टीम के कोच डैरेन सैमी पेशावर जालमी के साथ नहीं होंगे। वहीं टीम के सहायक कोच व इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर जेम्स फोस्टर को जालमी प्रबंधन ने मुख्य कोच बनाया है।

Advertisment

खबर है कि डैरेन सैमी को कुछ समय के लिए अवकाश की जरूरत थी और उन्होंने व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के कारण अपने देर से हटने के लिए माफी मांगी। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर सैमी पीएसएल की शुरुआत के बाद से टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। उन्होंने साल 2017 में शाहिद अफरीदी के इस्तीफे के बाद नेतृत्व की भूमिका संभालने से पहले उपकप्तान के रूप में कार्य किया।

इस बीच जालमी प्रबंधन सैमी की टीम और पाकिस्तानन क्रिकेट दोनों के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए उन्हें नेतृत्व समूह में रखने का इच्छुक है। फ्रेंचाइजी सैमी के साथ एक संरक्षक के रूप में उनकी भूमिका के विस्तार के बारे में बातचीत कर रहा है।

डैरेन सैमी ने अभी पेशेवर क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया

Advertisment

सैमी के नेतृत्व में पेशावर जालमी ने खिताब जीता और साल 2018 व 2019 में टीम उपविजेता रही। 2020 संस्करण के मध्य में वहाब रिजाय को पूर्णकालिक कप्तान बनाया गया। इसके बाद सैमी ने मुख्य कोच की भूमिका संभाली। फिलहाल 38 वर्षीय डैरेन सैमी इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट में वर्ल्ड जायंट्स का नेतृत्व कर रहे हैं। बता दें कि डैरेन सैमी ने अभी तक पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा नहीं की है।

वहीं जेम्स फोस्टर कोचिंग की भूमिका निभाने के लिए तैयार है। वह इंडियन टी-20 लीग, बिग बैश लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग सहित विभिन्न फ्रेंचाइजी आधारित छोटे प्रारूप के लीगों में काम कर चुके हैं।

इस बीच पीएसएल का सातवां संस्करण दो शिविरों में खेला जाएगा। तय कार्यक्रम के अनुसार कराची पहले 15 मुकाबलों की मेजबानी करेगा। वहीं लाहौर में शेष 15 लीग मैच और चार प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे।

Cricket News General News T20-2022 Pakistan PAKISTAN SUPER LEAGUE Peshawar Zalmi