Advertisment

बेयरस्टो-कोहली के झगड़े पर जेम्स नीशम ने किया मजेदार ट्वीट, कहा क्यों गुस्सा दिलाते हो उन्हें

कोहली ने बेयरस्टो को तब भड़काने की कोशिश की जब वह मोहम्मद शमी की गेंद पर शॉट मारने के लिए जोखिम नहीं उठा रहे थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
बेयरस्टो-कोहली के झगड़े पर जेम्स नीशम ने किया मजेदार ट्वीट, कहा क्यों गुस्सा दिलाते हो उन्हें

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट 1 जुलाई से शुरू हो चुका है। भारत और इंग्लैंड दोनों टीमें अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं, भारत इस सीरीज में अभी बढ़त पर है। विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस को निराश किया है लेकिन वह खेल के मैदान में हमें कभी निराश नहीं करते। विराट फील्डिंग के साथ-साथ बल्लेबाजों की स्लेजिंग भी करते हैं। कभी- कभी यह बल्लेबाजों को भटकाने में सफल रहता है जिससे बल्लेबाज अपना विकेट खो देते हैं लेकिन कभी यह उल्टा पड़ जाता है। ऐसा ही हुआ मैच के तीसरे दिन जब विराट और बेयरस्टो के बीच बहस हो गई।

Advertisment

कोहली के भड़काने के बाद बदले बेयरस्टो के तेवर 

कोहली ने बेयरस्टो को तब भड़काने की कोशिश की जब वह शमी की गेंद पर शॉट मारने के लिए जोखिम नहीं उठा रहे थे। उस समय विराट कोहली ने इंग्लैंड के बल्लेबाज से कहा यह टीम साउदी नहीं है, जिसके खिलाफ तुम चौके-छक्के मार दो, जिस पर वह भड़क गए और चिल्लाने लगे, फिर तो पूर्व कप्तान से चुप रहने की उम्मीद नहीं की जा सकती।

विराट कोहली जॉनी बेयरस्टो के पास गए और उनसे कहा कहा- अपना मुंह बंद करो और चुपचाप बल्लेबाजी करो इसके बाद बेयरस्टो को गुस्सा आ गया और दोनों आपस में भीड़ गए। दोनों को शांत कराने के किए अंपायर बीच में आए। इसके बाद बेयरस्टो ने गेंदबाजों को नहीं छोड़ा। उन्होंने चौके-छक्के लगाना शुरू कर दिए और शतक जड़ दिया।

Advertisment

इस बात को लेकर वीरेंद्र सहवाग से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सहवाग ने तो यह तक बोला की पुजारा की तरह खेल रहे बेयरस्टो को कोहली ने भड़का दिया और वह पंत की तरह खेलने लगे।

ऑल राउंडर जेम्स निशम ने भी एक मजेदार ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है कि, "विपक्षी टीम जॉनी बेयरस्टो को हमेशा गुस्सा क्यों दिला देती है, वह इसके बाद 10 गुना ज्यादा बेहतर खेलने लगते हैं। उन्हें हर सुबह एक गिफ्ट भेजिए और उनकी बल्लेबाजी का आनंद लीजिए की वह अच्छा खेल रहे हैं। उन्हें बस खुश रखिए वरना गुस्सा दिलाने का नतीजा कितना खराब है वह आपने देखा।"

Test cricket Virat Kohli India General News England India tour of England 2022 Jimmy Neesham