/sky247-hindi/media/post_banners/H0MOJ1fY9ba8Bf4IAtQ4.jpg)
Janhvi Kapoor, Dinesh Karthik (Image source: Twitter)
पिछले कुछ सालों में क्रिकेट खेल पर आधारित कई फिल्में बनी हैं, क्योंकि भारत में क्रिकेट को एक बड़ा बाजार माना जाता है। इसलिए भारतीय फिल्म निर्माता क्रिकेट के बारे में फिल्में बनाने के लिए इच्छुक भी दिखाई देते हैं। अब चाहे बायोपिक्स हो या काल्पनिक कहानियां, क्रिकेट पर आधारित फिल्में लगभग सभी को पसंद आती है।
इसी क्रम में 'मिस्टर एंड मिसेज माही' नाम की एक क्रिकेट आधारित फिल्म अक्टूबर में रिलीज होने के लिए तैयार है। दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं और उन्होंने इसके लिए क्रिकेट कैंप में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर क्रिकेट कैंप की तस्वीरें शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में वह क्रिकेटर दिनेश कार्तिक और निर्देशक शरण शर्मा के साथ नजर आ रही हैं। खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार राव महेंद्र की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि जान्हवी महिमा की भूमिका निभाएंगी। फिल्म को लेकर अफवाह है कि यह एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी से प्रेरित है। हालांकि यह पहली बार नहीं होगा कि जब कैप्टन कूल को लेकर कोई फिल्म बनाई जा रही हो।
View this post on Instagram
फिल्म रूही में साथ नजर आए थे जान्हवी-राजकुमार
साल 2016 में एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी नाम से एमएस धोनी की बायोपिक रिलीज हो चुकी है, जिसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी की भूमिका निभाई थी। वहीं मिस्टर एंड मिसेज माही में प्रमुख भूमिका निभाने वाली जान्हवी और राजकुमार राव पिछली बार फिल्म रूही में साथ नजर आए थे, जो एक हॉरर कॉमेडी थी।
अब देखना है कि जान्हवी और राजकुमार राव की यह फिल्म कितनी सफल होती है। इस बीच धड़क-स्टार और उनकी बहन खुशी कपूर ने इस महीने की शुरुआत में कोविड-19 पाए गए थे। उन्होंने इसकी जानकारी अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी थी।
जान्हवी और उनकी बहन हुईं कोरोना संक्रमित
उन्होंने इंस्टाग्राम पर कहा, 'दोस्तों मैं और मेरी बहन 3 जनवरी को कोविड 19 पॉजिटिव पाए आए थे। हमने अब जरूरी आइसोलेशन के दिनों को पूरा कर लिया है और निगेटिव रिजल्ट आ चुके हैं। पहले दो दिन कठिन थे लेकिन इसके बाद बेहतर होते गये। खुद को वायरस से बचाने का एकमात्र तरीका मास्क लगाना और टीकाकरण है। सभी अपना ख्याल रखें।'