Advertisment

T20I में जेसन होल्डर की अनोखी हैट्रिक, करिश्माई गेंदबाजी करते हुए 4 गेंद पर 4 विकेट झटके

दायें हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में अंतिम ओवर में 4 गेंदों में 4 विकेट चटकाए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jason Holder. (Photo Source: Twitter)

Jason Holder. (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला जेसन होल्डर के लिए काफी यादगार रहा। उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में चार गेंद पर चार विकेट लेते हुए मैच वेस्टइंडीज टीम के झोली में डाल दिया। वह वेस्टइंडीज के लिए टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने। उन्होंने बारबाडोस में खेले गए निर्णायक मैच में इंग्लैंड को 17 रन से हराने में अहम भूमिका निभाई।

Advertisment

जेसन होल्डर ने मैच के अंतिम ओवर में इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप को ध्वस्त करते हुए शानदार गेंदबाजी की। दायें हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज ने अंतिम ओवर में 4 गेंदों में 4 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज के लिए हैट्रिक लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर अनीसा मोहम्मद हैं।

यहां देखिये 20वें ओवर का रोमांच

 

चार गेंदों में चटकाए चार विकेट

Advertisment

जेसन होल्डर ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस जॉर्डन को आउट किया। जॉर्डन ने मिड-विकेट के ऊपर से बड़ा लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे फील्डर के हाथों में गई। ऐसा करने के प्रयास में सैम बिलिंग्स भी इसी तरह पवेलियन लौट गए। इसके बाद लेंथ डिलीवरी पर आदिल राशिद भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए। इस तरह होल्डर ने हैट्रिक पूरी की।

होल्डर यहीं नहीं रुके। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने साकिब महमूद को फुल लेंथ गेंद फेंकी और गेंद स्टंप्स पर जा लगी। हालांकि होल्डर अकेले ऐसे गेंदबाज नहीं थे, जिन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशानी में डाला। अकील हुसैन ने भी 4 अंग्रेज बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

वेस्टइंडीज ने टी-20 सीरीज अपने नाम किया

Advertisment

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने कप्तान कायरन पोलार्ड के नाबाद 41 रनों की मदद से 20 ओवर में 179 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 19.5 ओवर में 162 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3-2 से अपने नाम कर लिया।

 

Cricket News General News T20-2022 England West Indies