वर्तमान युग के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर जेसन होल्डर कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं और भारत के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में उनकेटीम से बाहर रहने की संभावना है। होल्डर को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी-20 मैचों के लिए आराम दिया गया था। भारत के खिलाफ शुरू हुई सीरीज में उनकी वापसी होनी थी जिससे मुख्य कोच फिल सिमंस इस ऑल राउंडर को वापस से खेलते हुए देखने के लिए काफी खुश थे।
30 वर्षीय इस ऑल राउंडर के टीम में न रहने से अनुभव और कौशल की बड़ी कमी महसूस होगी। होल्डर एक पूर्व कप्तान हैं और उनके पास टॉप छह में बल्लेबाजी करने की क्षमता है और वह हर परिस्थिति में अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। वह एक बेहतरीन फील्डर हैं और इस समय एक अनुभवहीन वेस्टइंडीज टीम में उनके आने से एक बड़ा अंतर दिखता।
निकोलस पूरन कर रहे वेस्टइंडीज की कप्तानी
वेस्टइंडीज के नए कप्तान निकोलस पूरन ने 22 जुलाई को पहले वनडे मैच में टॉस के दौरान बताया था कि होल्डर कोविड पॉजिटिव होने के कारण बाहर हैं और उन्होंने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वह बांग्लादेश के खिलाफ जिस टीम से खेले थे उसी टीम के साथ भारत का भी सामना करेंगे।
निकोलस पूरन ने पहले वनडे मैच के दौरान टॉस में कहा कि, "दुर्भाग्य से, होल्डर कोविड से संक्रमित हैं इसलिए वह टीम से बाहर हैं। हम उसी टीम के साथ खेलेंगे जिसने बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला खेली थी।"
भारत ने आखरी गेंद पर 3 रनों से जीता पहला वनडे
वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला वनडे मैच बड़े ही रोमांचक तरीके से खत्म हुआ। शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम ने मेजबान टीम को आखरी गेंद पर 3 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 309 रनों का लक्ष्य दिया। टीम में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़ा लेकिन कप्तानी पारी खेल रहे शिखर धवन सिर्फ 3 रन से शतक बनाने में चूक गए।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी के दौरान अकील हुसैन (32 *) और रोमारियो शेफर्ड (39 *) ने डेथ ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया लेकिन सिराज की आखरी गेंद पर कमाल न कर सके और सिर्फ तीन रन से चूक गए। वेस्टइंडीज को आखिरी गेंद पर मैच ड्रा के लिए एक चौके और जीत के लिए एक छक्के की जरूरत थी, लेकिन सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और अंतिम गेंद पर सिर्फ एक रन दिया। मैच में जीत के बाद भारत 1-0 की बढ़त में है।