in

मिचेल स्टार्क की खतरनाक इनस्विंगर ने उड़ाए जेसन रॉय के होश, बोल्ड होने का वीडियो वायरल

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज एडिलेड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। हालांकि, इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की जोड़ी ने उसे शुरुआती झटके दिए। आलम ये रहा कि इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज 31 रन पर ही पवेलियन लौट गए।

स्टार्क की खतरनाक गेंद पर बोल्ड हुए जेसन रॉय

इस बीच इन तीन विकेटों में जेसन रॉय जिस तरह से आउट हुए उसे देखकर फैन्स ने दांतों तले अंगुलि दबा ली। मिचेल स्टार्क के एक बेहतरीन इन स्विंगर ने सलामी बल्लेबाज को चारो खाने चित करते हुए उनकी गिल्लियां उड़ी दी। एक यूजर ने ट्विटर पर जेसन के इस तरह से आउट होने का वीडियो शेयर किया। इसके बाद यह वीडियो कुछ ही मिनटों में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।

देखें वायरल वीडियो

 

मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। डेविड मलान ने शुरुआती झटकों से टीम को उबारते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 128 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 134 रन बनाए। वहीं कप्तान जॉस बटलर 29 रनों का योगदान दे सके। इसके अलावा डेविड विली ने नाबाद 34 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से लेग स्पिनर एडम जम्पा और कप्तान पैट कमिंस ने सर्वाधिक 3-3 विकेट चटकाए। जबकि मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस को 1-1 विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो हाल ही समाप्त हुई 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में वह सुपर-12 राउंड के बाद बाहर हो गई थी। वहीं इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार खिताब जीता। इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को फाइनल में शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार से भी नवाजा गया।

 

Chris Gayle क्रिस गेल का बाप

VIDEO : क्रिस गेल के पिता ने ‘लैप डांस’ करवाकर मनाया बर्थडे, निकले बेटे से भी बड़े अय्याश!

David Warner rashmika mandana

“Sorry” डेविड वॉर्नर ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना से माफी मांगी, जानें क्या है मामला?