/sky247-hindi/media/post_banners/OlqkLYOGQPO5TduwxBG1.png)
Jason Roy (Photo via IPL/BCCI)
इंडियन टी-20 लीग 2022 के शुरू होने से पहले ही गुजरात की टीम को बड़ा झटका लगा है। विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय ने बायो बबल थकान के कारण इंडियन टी-20 लीग 2022 सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने लीग में हिस्सा नहीं लेने के अपने फैसले की जानकारी फ्रेंचाइजी को दे दी है। बता दें कि दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज को मेगा ऑक्शन में गुजरात ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था।
जेसन रॉय इससे पहले भी इंडियन टी-20 लीग से हट चुके हैं। लीग के 13वें संस्करण में दिल्ली ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन रॉय ने टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने का फैसला किया था। दरअसल, जेसन रॉय सलामी बल्लेबाज के रूप में विकल्प मुहैया कराते हैं और तेज तर्रार शुरुआत दिलाते हैं। इसलिए टूर्नामेंट से उनके हटने से गुजरात को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
आखिरी बार पीएसएल 2022 में खेलते दिखे जेसन रॉय
जेसन रॉय हाल ही में समाप्त हुए पाकिस्तान सुपर लीग के 2022 संस्करण में खेलते हुए दिखाए दिए थे। वह पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने केवल 6 पारियों में 50.50 की औसत से 303 रन बनाए। उन्होंने टूर्नामेंट में एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाए। वहीं उनके इंडियन टी-20 लीग करियर की बात करें तो उन्होंने अपने इंडियन टी-20 लीग करियर में 13 मैच खेलें हैं और 29.91 की औसत व 129.02 के स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।
इस बीच इंडियन टी-20 लीग का 2022 संस्करण 26 मार्च से शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में चेन्नई की टीम दो बार की विजेता टीम कोलकाता के साथ भिड़ेगी। टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा होगा। वहीं इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में दो नई टीमें लखनऊ और गुजरात भी मैदान में उतरेंगी।
लीग का आगामी संस्करण महाराष्ट्र में खेला जाएगा, जिसमें लीग चरण के 70 मुकाबले मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। वहीं पिछले संस्करण में चेन्नई ने फाइनल मुकाबले में कोलकाता को 27 रनों से हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया था।