Advertisment

PSL 2022: जेसन रॉय की विस्फोटक पारी ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को दिलाई जीत

पाकिस्तान सुपर लीग में सोमवार 7 फरवरी को खेले गए 15वें मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने लाहौर कलदंर्स पर सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jason Roy. (Photo Source: Twitter)

Jason Roy. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग में सोमवार 7 फरवरी को खेले गए 15वें मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने लाहौर कलंदर्स पर सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की। 200 से अधिक रन का स्कोर खड़ा करने के बावजूद लाहौर के गेंदबाज उसका बचाव नहीं कर सके। ग्लैडिएटर्स के लिए जेसन रॉय ने तूफानी पारी खेलते हुए 116 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे। क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की।

Advertisment

लाहौर कलंदर्स की शानदार शुरुआत

इससे पहले कराची के नेशनल स्टेडियम में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित लाहौर कलंदर्स के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने अब्दुल्ला शफीक के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। आउट होने से पहले शफीक ने 27 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। इस बीच फखर जमान ने रन बनाना जारी रखा और 45 गेंदों में 70 रन बनाए।

17 वें ओवर में फखर जमान के आउट होने के बाद क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने राहत की सांस ली होगी, लेकिन हैरी ब्रुक और डेविड विजे ने निचले क्रम में आकर तेज तर्रार पारियां खेली और टीम को निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 204 रन तक पहुंचा दिया। ब्रुक 17 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि विजे ने नौ गेंदों पर 22 रन बनाए। ग्लैडिएटर्स की ओर से गुलाम मुदस्सर ने दो विकेट हासिल किए।

Advertisment

जेसन रॉय का विस्फोटक शतक

टारगेट का पीछा करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने विस्फोटक अंदाज में पारी की शुरुआत की। उन्होंने एहसान अली (7) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। जेसन रॉय नियमित अंतराल पर बाउंड्री लगाते रहे। उन्होंने 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। एक समय ऐसा लगा कि वह पूरा मैच खत्म करके ही लौटेंगे, लेकिन 16 ओवर में डेविड विजे ने जेसन रॉय को हारिस रऊफ के हाथों कैच कराया।

उन्होंने 57 गेंदों में 116 रन का पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे। इसके बाद जेम्स विंस ने मध्यक्रम के बल्लेबाज मोहम्मद नवाज के साथ मिलकर टीम की जीत सुनिश्चित की। जहां विंस ने 38 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए, वहीं नवाज ने 12 गेंदों में नाबाद 25 रन की पारी खेली। ग्लैडिएटर्स ने 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Cricket News General News T20-2022 PAKISTAN SUPER LEAGUE Quetta Gladiators Lahore Qalander