Advertisment

Jasprit Bumrah Test rankings: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की बैंड बजाई तो मिला बड़ा इनाम, बने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज

Jasprit Bumrah Test rankings: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की बैंड बजाई तो मिला बड़ा इनाम, बने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज

author-image
Joseph T J
New Update
bumrah

Jasprit Bumrah Test rankings: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की बैंड बजाई तो मिला बड़ा इनाम, बने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज

Jasprit Bumrah becomes world No. 1 bowler in ICC Test rankings: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईसीसी पुरुष टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। हाल ही में समाप्त हुए विजाग टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच प्रदर्शन के बाद बुमराह चौथे से पहले स्थान पर पहुंच गए। तेज गेंदबाज ने विजाग में भारत की जीत सुनिश्चित करने के लिए पहली पारी में 6/45 का शानदार स्पैल डाला। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में तीन विकेट लिए और मैच नौ विकेट के साथ समाप्त किया।

Advertisment

अपने अविश्वसनीय स्पैल की बदौलत,जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कैगिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन और पैट कमिंस से ऊपर पहुंच गए हैं। बुमराह के 881 रेटिंग अंक हैं, जो अब उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है।

अश्विन की टेस्ट रैंकिंग (Test Ranking of Ravichandran Ashwin)

बुमराह के आगे बढ़ने से रविचंद्रन अश्विन पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं. विजाग टेस्ट की पहली पारी में विकेट नहीं ले सके अश्विन के अब 841 रेटिंग प्वाइंट हैं. कैगिसो रबाडा (851 रेटिंग अंक) दूसरे स्थान पर बरकरार हैं, जबकि पैट कमिंस (828 रेटिंग अंक) तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गये हैं।

Advertisment

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऊपर आने वाले जसप्रीत बुमराह अकेले भारतीय नहीं हैं

जसप्रीत बुमराह जहां गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं, वहीं उनके साथी अक्षर पटेल ऑलराउंडरों की सूची में ऊपर चढ़ गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में पटेल के हरफनमौला प्रदर्शन ने उन्हें छठे से पांचवें स्थान पर पहुंचने में मदद की है। उनके नाम पर अब 286 रेटिंग अंक हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी एक स्थान ऊपर (पांचवें से चौथे स्थान पर) आये हैं, उनके वर्तमान कुल 295 रेटिंग अंक हैं। गेंद से शानदार प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड के जो रूट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में चौथे से छठे स्थान पर खिसक गए हैं। विजाग में बल्ले से फ्लॉप शो के बाद उनके कुल रेटिंग अंक 313 से घटकर 281 हो गए हैं।

 

Advertisment

 

ICC Test Ranking Top 10 Jasprit Bumrah