Advertisment

भारत की हार के बाद जसप्रीत बुमराह बोले, विश्लेषण करेंगे कि क्या गलत हुआ और आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे

भारतीय क्रिकेट टीम को इंटरनेशनल टी-20 कप के अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jasprit Bumrah (Image Credit Twitter)

Jasprit Bumrah (Image Credit Twitter)

दुबई में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम को इंटरनेशनल टी-20 कप के अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले भारतीय टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार गयीथी। न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम को देश के क्रिकेट फैंस की तरफ से काफी नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisment

हार के बाद बुमराह ने कही ये बातें

वहीं हार के बाद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि खिलाड़ियों को क्रिकेट में अच्छे और बुरे दिन का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा एक क्रिकेटर को वर्तमान में रहना चाहिए और आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए।

जसप्रीत बुमराह ने कहा कि एक खिलाड़ी के रूप में आप क्रिकेट में बहुत दिनों का सामना करते हैं। कुछ दिन अच्छे होंगे और कुछ दिन बुरे। ये सभी चीजें हमेशा एक क्रिकेटर के जीवन का अभिन्न अंग होती हैं। उन्होंने आगे कहा हम  विश्लेषण करेंगें कि क्या गलत हुआ, क्या अच्छा हुआ और आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे। यही एकमात्र तरीका है, जिससे आप इस खेल में आगे बढ़ सकते हैं।

Advertisment

आक्रामक शॉट खेले, लेकिन विफल रहे

जसप्रीत बुमराह ने यहा भी कहा कि भारतीय टीम जानती थी कि दूसरी पारी में ओस एक बड़ा फैक्टर रहेगा। उन्होंने कहा भारतीय बल्लेबाजों ने रन बनाने के लिए आक्रामक शाॉट खेले, लेकिन सफल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि दूसरी पारी में ओस एक बड़ी भूमिका निभायेगा। हमारे बल्लेबाजों ने गेंदबाजी को मदद के लिए कुछ अतिरिक्त रन बनाने की कोशिश की, जिससे दूसरी पारी में फायदा उठाया जा सके। हालांकि इसे पूरा करने में भारतीय टीम ने बहुत सारे आक्रामक शॉट खेले, लेकिन विफल रहे।

बुमराह ने अंत में कहा कि दूसरी पारी में जब हम गेंदबाजी कर रहे थे, तो लेंथ बॉल पकड़ में नहीं आ रही थी। पहली पारी में पिक एंड पुल नहीं आ रहे थे, जब न्यूजीलैंड की टीम लेंथ बॉल फेंक रही थी और इसलिए शॉट मारना मुश्किल हो रहा था।

Cricket News India General News Jasprit Bumrah New Zealand T20-2021 T20 World Cup 2021