भारत और इंग्लैंड के बीच लंबे इंतेजार के बाद पांचवा पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच आज 1 जुलाई से शुरू हो गया है। इंग्लैंड के टेस्ट मैच के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक मैच बारिश के कारण रोक दिया गया है और 20.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर भारत के 53 रन हैं। चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और दोनों मिलकर 50 रनों की भी पार्टनरशिप बनाने में नाकाम रहे। वहीं जेम्स एंडरसन ही ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने दोनों बल्लेबाजों को आउट कर दो विकेट अपने नाम किया।
जसप्रीत बुमराह ने दिलाई कपिल देव की याद
England have won the toss & elected to bowl. #ENGvIND pic.twitter.com/KYG4yBEeTG
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 1, 2022
इंडिया की तरफ से कप्तान जसप्रीत बुमराह को बनाया गया है क्योंकि रोहित शर्मा कोविड संक्रमित होने के कारण आइसोलेशन में हैं। बल्लेबाजों को चुप कराने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जब कप्तान बनकर टॉस कराने गए तब उन्होंने मार्क बुचर की बोलती बंद कर दी। दरअसल, मार्क बुचर ने कहा कि बुमराह पहले ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज हैं जिन्हें टेस्ट मैच में कप्तानी करने का मौका मिला है। इसपर बुमराह ने उन्हें गलत ठहराया और सुधार करते हुए बताया की वह कपिल देव हैं मैं नहीं। इस बात को सुनते ही बुचर ने कहा की कपिल देव एक ऑल राउंडर हैं। लेकिन बुमराह का जवाब भी बिल्कुल सही है। इसपर ट्विटर यूजर बुमराह की सराहना करते थक नहीं रहे हैं।
कपिल देव पहले ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज थे जिन्होंने 1983 से 1987 तक भारत का नेतृत्व किया था। इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने कप्तानी समय में चार 5 विकेट हॉल के साथ 111 विकेट लिए थे।
कप्तान बनना मेरे लिए गर्व की बात है
बुमराह से जब पूछा गया की उन्हें टॉस हारने के बाद कैसा लग रहा है तो 28 वर्षीय बुमराह अपने कप्तान बनने की खुशी जाहीर करने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा कि, "मेरे लिए यह एक अच्छी और सबसे बड़ी उपलब्धि है। इससे ज्यादा मुझे और क्या मिल सकता था, मेरे लिए यह गर्व की बात है। मेरी तैयारी अच्छी हुई है और हमें इस परिस्थितियों में खेलने का अच्छा अनुभव मिला है।"
भारत लगभग 15 सालों के इंतजार के बाद इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला जीतना चाहेगा। भारत के लिए यह अच्छा मौका है जब वह इंग्लैंड में 2007 कके बाद अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतेगा।