Advertisment

टेस्ट रैंकिंग में बुमराह ने बनाई टॉप-5 में जगह, कोहली-जडेजा को हुआ भारी नुकसान

हाल ही में समाप्त हुई श्रीलंका सीरीज में शानदार प्रदर्शन के कारण जसप्रीत बुमराह ने ताजा जारी हुए टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah (Image Credit Twitter)

हाल ही में समाप्त हुई श्रीलंका सीरीज में शानदार प्रदर्शन के कारण जसप्रीत बुमराह ने ताजा जारी हुए टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है और टॉप-5 में अपनी जगह बना ली है। वह 10वें स्थान से सीधे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय तेज गेंदबाज ने शाहीन अफरीदी, काइल जेमिसन, टिम साउदी, जेम्स एंडरसन, नील वेगनर और जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान प्राप्त किया।

Advertisment

मोहम्मद शमी को एक पायदान का फायदा मिला है और वह ऊपर चढ़कर हमवतन रवींद्र जडेजा को हटाकर 17वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि लसिथ एम्बुलडेनिया और प्रवीण जयविक्रमा पांच-पांच पायदान की छलांग लगाते हुए क्रमश: 32वें और 45वें स्थान पर पहुंच गए। पैट कमिंस, रविचंद्रन अश्विन और कगिसो रबाडा टॉप-3 में बरकरार है।

विराट कोहली को हुआ नुकसान

वहीं विराट कोहली को बल्लेबाजी रैंकिंग में 4 पायदानों का नुकसान हुआ है, वह 9वें स्थान पर खिसक गए हैं। इसके अलावा श्रीलंका के टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने बैंगलोर टेस्ट के दूसरी पारी में 107 रन बनाकर करियर की सर्वश्रेंष्ठ रैंकिंग हासिल की है। वह पांचवें पायदान पर हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में क्रमश: पहले मार्नस लाबुशाने, दूसरे जो रूट, तीसरे स्टीव स्मिथ और चौथे केन विलियमसन हैं।

Advertisment

इसके अलावा नक्रमा बोनर और श्रेयस अय्यर ने भी लंबी छलांग लगाई है, जो क्रमश: 22वें और 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के बोनर ने पिछले हफ्ते एंटीगुआ में इंग्लैंड के खिलाफ पहले ड्रॉ टेस्ट में नाबाद 38 और 123 रनों की पारी खेली थी। वहीं अय्यर ने भी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 92 और 67 रन की पारी खेली थी। जैक क्रॉली को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 121 रन की पारी खेलने का इनाम मिला और वह 13स्थान की छलांग लगाकर 49वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

रवींद्र जडेजा दूसरे स्थान पर खिसके

ऑलराउंडर की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। जेसन हेल्डर ने उन्हें हटाकर पहला पायदान हासिल कर लिया है। होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 82 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी लिए, जिसकी वजह से वह शीर्ष पर पहुंचे। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में नाबाद 175 रन और 9 विकेट लेकर जडेजा पहले नंबर पर काबिज हो गये थे, लेकिन ताजा जारी रैंकिंग में उनका ताज छिन गया।

Test cricket Cricket News Virat Kohli India General News Ravindra Jadeja Jasprit Bumrah