इंडियन टी-20 लीग 2022 संस्करण में मुंबई ने अब तक संघर्ष किया है और अपने सभी चारों मैच हारे हैं। वह पुणे में अपने पांचवें मुकाबले में पंजाब के खिलाफ खेल रहा है। जहां कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में गेंदबाजों को अच्छी शुरुआत करने की जरूरत थी।
मुंबई की ओर से केवल जसप्रीत बुमराह ही अकेले गेंदबाजी की कमान को संभाले हुए हैं। दूसरी तरफ से उन्हें कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा। इसलिए इस सीजन मुंबई की गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर दिखाई दे रही है। पंजाब के खिलाफ भी बुमराह एक छोर से दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दूसरे छोर से गेंदबाज रन लुटाए जा रहे थे।
मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने पंजाब को शानदार शुरुआत दिलाई। मुंबई को इस साझेदारी को तोड़ने के लिए विकेट की जरूरत थी। मुरुगन अश्विन ने अग्रवाल को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। फिर कप्तान ने विकेट की तलाश में बुमराह को गेंदबाजी पर बुलाया।
पारी के 15वें ओवर में बुमराह के सामने धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन थे। उन्होंने तीसरी गेंद लिविंगस्टोन को यॉर्कर फेंकी जो बल्ले और पैड के बीच से होते हुए उनकी गिल्लियां उड़ा ले गई। वह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। लिविंगस्टो के पास बुमराह के इस यॉर्कर का कोई जवाब नहीं था।
देखिये वीडियो-
Boom Boom Bumrah 💥 pic.twitter.com/597FxdiYbN
— Big Cric Fan (@cric_big_fan) April 13, 2022
इस बीच पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल ने 32 गेंदों में 6 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। वहीं शिखर धवन ने 5 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेली। हालांकि अंत में जितेश शर्मा और शाहरुख ने पंजाब के लिए मोमेंटम बनाया और टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचाया। जितेश शर्मा ने 30 और शाहरुख खान ने 15 रनों का योगदान दिया, जिसकी मदद से पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 198 रन बनाए।