मुंबई-कोलकाता मैच में नियम तोड़ने पर नितीश राणा पर लगा भारी जुर्माना, तो जसप्रीत बुमराह को मिली चेतावनी

मुंबई-कोलकाता मैच में नियम तोड़ने पर बल्लेबाज नीतीश राणा पर जुर्माना लगाया गया, तो वहीं बुमराह को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jasprit Bumrah ( Image Credit: Twitter)

Jasprit Bumrah ( Image Credit: Twitter)

कोलकाता के बल्लेबाज नीतीश राणा पर मुंबई के खिलाफ मैदान के दौरान इंडियन टी-20 लीग आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। साथ ही फटकार भी लगाई गई है। इसके अलावा इसी मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह को भी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाया गया। हालांकि यह सामने नहीं आया कि किस नियम के उल्लंघन पर यह कार्रवाई की गई है।

Advertisment

बुमराह पर नहीं लगा जुर्माना

नितीश राणा ने आचार संहिता के स्तर 1 के अपराध और सजा को स्वीकार कर कर लिया और उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। वहीं बुमराह ने भी आचार संहित के स्तर 1 के अपराध और सजा को स्वीकार किया, लेकिन बुमराह को सिर्फ फटकार लगा कर छोड़ दिया गया। उन पर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया। इस आचार संहित के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है। फिर भी इंडियन टी-20 लीग के प्रेस विज्ञप्ति में यह जिक्र नहीं है कि किस नियम का उल्लंघन किया गया है।

जानिए क्या रहा मैच का नतीजा

वहीं कोलकाता बनाम मुंबई के बीच हुए मैच की बात करें तो, मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक (36 गेंद पर 52 रन), तिलक वर्मा (27 गेंद पर 38 रन) और कायरन पोलार्ड (5 गेंद पर 22 रन) की उपयोगी पारियों की मदद से 161 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। पारी की शुरुआत में ही कोलकाता ने 35 रन पर दो विकेट गंवा दिए। लेकिन पैट कमिंस ने पलक झपकते ही मैच का रुख बदल दिया।

उन्होंने इंडियन टी-20 लीग में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। कमिंस ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में अपने पचास रन पूरे किये। वह 15 गेंदों में 56 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी पारी के दौरान कमिंस ने चार चौके और छह छक्के लगाए। और चार ओवर पहले ही कोलकाता को मैच में जीत दिलाई।

Advertisment

दूसरी ओर वेंकटेश अय्यर ने मुंबई के खिलाफ 41 गेंदों में नाबाद 50 रनों की पारी खेलते हुए एंकर की भूमिका निभाई। मैच में बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला। जबकि मुरुगन अश्विन और टाइमल मिल्स को 2-2 विकेट मिले।

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Mumbai Kolkata Jasprit Bumrah