भारतीय टीम इस वक्त आयरलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने पहुंची है। जहां पहले टी-20 में मेहमान टीम को डकवर्थ लुईस नियम से जीत मिली। वहीं सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 20 अगस्त को खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा लेगी, जो आगामी वर्ल्ड कप की तैयारियों के नजरिए से भारत के लिए अहम होगा।
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं, क्योंकि रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या दोनों टीम का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि रोहित शर्मा तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया के नियमित कप्तान है, जबकि हार्दिक पांड्या को उनका डिप्टी माना जाता है। रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने टीम की कमान संभाली है, खासकर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में।
वहीं अब टाइम्स ऑफ इंडिया की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के नए उपकप्तान बनाए जा सकते हैं। इस खबर को सुनने के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर अपनी जमकर प्रतिक्रिया दी है।
Jasprit Bumrah strong contender to become Vice Captain of team India in ODIs alongside Hardik Pandya. (PTI). pic.twitter.com/IF88kjP1oa
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 19, 2023
21 अगस्त को हो सकता है एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान 21 अगस्त को किया जा सकता है। इसमें रोहित शर्मा भी अजित अगरकर के साथ शामिल होंगे। वहीं एक दूसरे रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज का हिस्सा होने के बावजूद संजू सैमसन एशिया कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होंगे।
फिलहाल सभी की नजरें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के चयन पर होंगी। दोनों खिलाड़ी वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA), बैंगलोर में हैं। सूत्रों के मुताबिक केएल राहुल फिट है और वह चयन के लिए उपलब्ध है। वहीं अय्यर को लेकर भी सकारात्मक संदेश है।