Advertisment

जसप्रीत बुमराह ने किया खुलासा, बताया खुद के फोकस रहने के पीछे का राज

बुमराह ने शाहीन अफरीदी और ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ दिया है और अब 718 अंकों के साथ वह वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँच गए हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Jasprit Bumrah ( Image Credit: Twitter)

Jasprit Bumrah ( Image Credit: Twitter)

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच 10 विकेट से जीतकर 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 7.2 ओवरों में 19 रन देकर 6 महत्वपूर्ण विकेट लिए। इस मैच के प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया और अब वह फिरसे अंतर्राष्ट्रीय वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 पर आ गए है।

Advertisment

बुमराह ने शाहीन अफरीदी और ट्रेंट बोल्ट को छोड़ा पीछे 

  • 28 साल के इस स्टार गेंदबाज ने पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ दिया है और अब 718 अंकों के साथ वह वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँच गए हैं।
  • भारत के अंतिम दस मुकाबलों में सिर्फ एक टी-20 मैच में खेलने के बाद वह टी-20 रैंकिंग में 28वें स्थान पर है।
  • इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में पांच विकेट लेने के बाद वह टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं।

पहला वनडे मैच जीतने के बाद बुमराह ने कहा कि वह अपने आसपास के शोर के बावजूद एकदम फोकस होकर रहते हैं।

Advertisment

भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने के लिए पहले बुलाया। बुमराह ने अपने पहले ओवर में जेसन रॉय और जो रूट के दो बड़े विकेट लेकर टीम को बड़ा झटका दे दिया था। इसके बाद उन्होंने जॉनी बेयरस्टो और लियम लिविंगस्टोन को भी आउट किया और इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप को तबाह कर दिया। इंग्लैंड की पारी को समाप्त करने से पहले बुमराह ने अंतिम में दो और विकेट लिए। इसके बाद टीम 110 पर सिमट गई।

मैं दूसरों की बातों से ज्यादा खुद की प्रैक्टिस पर ध्यान देता हूँ : बुमराह 

बुमराह ने मैच के बाद हुए प्रेसवार्ता में कहा कि, "मैं वर्तमान में रहना पसंद करता हूँ। आजकल बहुत से लोग कुछ न कुछ बोलेंगे जिससे आप परेशान हो जाएंगे। इसलिए मैं सिर्फ अपनी तैयारी पर ध्यान देता हूँ और इन सब बातों और लोगों को नजरअंदाज करता हूँ और मैं हर फॉर्मेट का लुत्फ उठाता हूं।"

उन्होंने आगे कहा कि, "मैं लोगों की राय का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं इसे गंभीरता से नहीं लेता, चाहे वह अच्छा हो या बुरा। मुझे मिली तालियों और तारीफ़ों के लिए मैं बहुत आभारी हूं, लेकिन मैं हमेशा से शांत और फोकस सोच रखने की कोशिश करता हूं।"

"क्रिकेट एक ऐसा खेल हैं जहां आज सारी चीजें आपके लिए अच्छी साबित हो रही हैं लेकिन वही कल आपके लिए कुछ अच्छा नहीं होगा। इसलिए दिमाग को हमेशा से स्थिर रखने की जरूरत है।"

India General News Jasprit Bumrah India tour of England 2022 India vs England