इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, ऋषभ पंत को मिली उप-कप्तान की जिम्मेदारी

इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं ऋषभ पंत टीम के उप-कप्तान होंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah ( Image Credit: Twitter)

इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं ऋषभ पंत टीम के उप-कप्तान होंगे। टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हुए थे और उससे वह उबर नहीं पाए हैं। अनफिट होने की वजह से पांचवें टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच 1 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा।

Advertisment

हालांकि, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि रोहित शर्मा अभी बाहर नहीं हुए हैं। कुछ घंटे अभी भी बाकी है और रोहित के दो टेस्ट और होंगे। लेकिन अब जसप्रीत बुमराह के कप्तान नियुक्त होने के बाद ये साफ हो गया है कि वह पांचवें टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। वहीं इंग्लैंड ने रिशेड्यूल टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में मयंक अग्रवाल के शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने की संभावना है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक चेतेश्वर पुजारा पारी की शुरुआत कर सकते हैं। बहरहाल जसप्रीत बुमराह के लिए यह कप्तान के रूप में पहला टेस्ट मैच होगा। भारतीय टीम इस समय सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।

नए कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम ने हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इससे उनके हौसले काफी बुलंद होंगे। ऐसे में भारत के लिए यह टेस्ट मैच जीतना आसान नहीं होने वाला है।

भारतीय टीम

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और श्रीकर भारत (विकेटकीपर)।

पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

एलेक्स लीस, जैक क्रौली, ओली पॉप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स ( कप्तान), सैम बिलिंग्स, मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और जेम्स एंडरसन।

Advertisment
General News India Cricket News Test cricket India tour of England 2022 England Jasprit Bumrah