Advertisment

भारतीय टीम में फिलहाल वापसी नहीं कर पाएंगे जसप्रीत बुमराह! जानें कारण?

टीम बुमराह को वापसी के लिए दबाव नहीं बनाएगी। गेंदबाजी को लेकर चिंताएं होंगी जो ठीक है। हमें अपने गेंदबाजों पर भरोसा करना है।"

author-image
Manoj Kumar
New Update
Jasprit Bumrah: (Image Source: Twitter)

Jasprit Bumrah: (Image Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर, मंगलवार को खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ा लक्ष्य रखने के बाद भी भारतीय टीम उन्हें नहीं रोक सकी और ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। टीम की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली। सूर्यकुमार ने 25 गेंदों में 46 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने 35 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मैदान में हार्दिक पांड्या नाम का तूफान आया। पांड्या ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए। अपनी पारी में हार्दिक ने 7 चौके और 5 जोरदार छक्के जड़े थे। इस प्रकार भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

लेकिन दूसरी पारी में भारतीय तेज गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में खूब रन दिए, मैच जहां भारत की ओर जाता दिख रहा था वहीं, डेथओवर के कारण पूरा मैच पलट गया। और इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से मैच जीत लिया। अनुभवी भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया और उन्होंने अपने चार ओवरों में 52 रन दिए।

फैंस और टीम को महसूस हुई जसप्रीत बुमराह की कमी

Advertisment

अंतिम ओवरों में भारतीय टीम के साथ सभी फैंस को बुमराह की कमी महसूस हुई। बता दें कि बुमराह हाल ही में अपनी चोट से फिट हुए हैं इसलिए उन्हें इस मैच के लिए आराम दिया। जब भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से बुमराह की गैरमौजूदगी पर पूछा गया तो उन्होंने इसपर अपनी राय रखी।

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह डेथ ओवरों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं, और उनकी अनुपस्थिति पूरे एशिया कप टूर्नामेंट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के पहले मैच में महसूस की गई है। पांड्या ने बुमराह के टीम से बाहर होने पर यह माना है कि उनके बिना डेथ ओवर में भारत का प्रदर्शन फिलहाल खराब है। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने गेंदबाजों को अच्छे प्रदर्शन के लिए समर्थन दिया है।

हार्दिक ने प्रेस से कहा, "जसप्रीत बुमराह के टीम में नहीं होने से बड़ा फर्क पड़ता है। वह चोट के बाद वापसी कर रहा है, इसलिए उसे फिट होने के लिए समय की जरूरत है और हो सकता है कि वह खुद पर ज्यादा दबाव न डाले। हम सभी जानते हैं कि वह किस तरह का योगदान टीम को देता है, और वह हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। टीम बुमराह को वापसी के लिए दबाव नहीं बनाएगी। गेंदबाजी को लेकर चिंताएं होंगी जो ठीक है। हमें अपने गेंदबाजों पर भरोसा करना है।"

Australia Cricket News India General News Hardik Pandya Jasprit Bumrah India vs Australia 2023 IND vs AUS