आज से करीब 36 साल पहले, 18 अप्रैल 1986 को ऑस्ट्रेलिया-एशिया कप के फाइनल में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पाक को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले जावेद मियांदाद पाकिस्तानी क्रिकेट में लीजेंड की हैसियत रखते हैं। जावेद मियांदाद अक्सर भारत के बारे में कड़े बयान देकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में पाकिस्तानी कॉमेडियन नादिर अली के पॉडकास्ट पर आए जावेद मियांदाद ने एक बार फिर भारत के बारे में तीखे बयान दिए हैं।
मौत कहीं भी आ सकती है- जावेद मियांदाद
मियांदाद से नादिर अली ने पॉडकास्ट में भारत के पाकिस्तान आने से इनकार करने के बारे में सवाल किया तो जावेद मियांदाद ने अजीब तरीके इस सवाल का जवाब दिया। भारत को पाकिस्तान जरूर आना चाहिए। हम पड़ोसी देश हैं। हम कह रहे हैं अगर आप नहीं आते तो हमको वहां बुला लो। हमें वहां कोई सिक्योरिटी का मसला नहीं है। हम सुरक्षा की चिंता नहीं करते। हमें यकीन हैं कि अगर मौत आनी हैं तो आनी है।
यह हमारे हाथ में नहीं है। जिंदगी और मौत अल्लाह के हाथ में हैं जब आएगी आ जाएगी। अगर भारत हमें बुलाएगा तो हम जरूर जाएंगे, लेकिन भारत को भी वापसी में पाकिस्तान आना चाहिए। हम पड़ोसी देश हैं, पड़ोसी होने के नाते हमें एक-दूसरे के यहां बहुत कुछ एक्सचेंज करना चाहिए।
बता दें कि 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच दूरिया काफी बढ़ गई थी। तभी से दोनों देशों के बीच कोई सीरीज नहीं हुई है। दोनों देश केवल मेगा टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आते हैं।
जावेद मियांदाद ने इससे पहले भी भारत के एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने के इनकार के बाद कहा था कि, 'भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आना चाहता तो ना आए, पाकिस्तान अगर भारत से मैच नहीं खेलेगा तो मर नहीं जाएगा। इस तरह के बयानों के चलते भारत में लोग मियादाद की खूब आलोचना कर रहे हैं।