Advertisment

जावेद मियांदाद ने फिर भारत के खिलाफ उगला जहर, गुस्से में फैंस बोले "पड़ोस में कुत्ता भौंक...."

जावेद मियांदाद पाकिस्तानी क्रिकेट में लीजेंड की हैसियत रखते हैं। जावेद मियांदाद अक्सर भारत के बारे में कड़े बयान देकर सुर्खियों में रहते हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Javed Miandad

Javed Miandad

जावेद मियांदाद पाकिस्तानी क्रिकेट में लीजेंड की हैसियत रखते हैं। इसके साथ ही जावेद मियांदाद अक्सर भारत के बारे में कड़े बयान देकर सुर्खियों में रहते हैं। कुछ समय पहले ही मियांदाद ने भारत के एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार करने पर आपत्तिजनक बयान दिया था। मियांदाद के उस बयान को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस ने मियांदाद की जमकर आलोचना की थी।

Advertisment

हालांकि हाल ही में हुई एसीसी की जनरल मीटिंग में एशिया कप को लेकर स्थिति साफ हो गई है। 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेले जाने वाले एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रुप से होगा। इस बीच जावेद मियांदाद एक बार फिर भारत के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया पर सुर्खियां बंटोर रहे हैं और उससे ज्यादा गालियां खा रहे हैं। मियांदाद का भारत के खिलाफ दिए गए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मैं कहता हूं नहीं आए तो भाड़ में जाए इंडिया - जावेद मियांदाद

पत्रकारों से बात करते हुए मियांदाद ने कहा, 'मैं सबसे पहले मना कर दूं और जब तक इंडिया हमारे पास नहीं आए हमें नहीं जाना चाहिए। भारत को पाकिस्तान में आकर खेलना है। पहले यही होता था, एक साल वो आते थे, एक साल हम। पर जिस तरीके से उनका व्यवहार है...अगर इंडिया जब तक हमारे पास नहीं आता और नहीं खेलता, हमें इंडिया जाकर खेलने की कोई जरूरत नहीं है।”

Advertisment

"हम उनसे बेहतर हैं। हमारी क्रिकेट उनसे बहुत बेहतर और जबरदस्त है। हमें इनकी फिकर नहीं है। ना आओ, मैं कहता हु कि भाड़ में जाओ नहीं आते तो। हमें क्या फर्क पड़ता है।' हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब मियांदाद ने भारत के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया है। कुछ समय पहले भी मियांदाद ने नादिर अली के पॉडकास्ट पर भी भारत को लेकर इसी तरह का बयान दिया था।

जावेद मियांदाद अक्सर इस भाषा के चक्कर में इंटरनेट पर खाते हैं गालियां

मियांदाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसपर फैंस ने कई रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने मियांदाद के बयान पर मजाकिया अंदाज में लिखा 'चाचा सटक गए है बुढ़ापे में इन्हे इगनोर मारो'  वहीं एक दूसरे यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा ' इनसे और क्या ही उम्मीद की जा सकती है।'

Advertisment

गौरतलब हैं कि एसीसी ने पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है। जिसके तहत एशिया के चार मुकाबले पाकिस्तान में और बाकि बचे नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे।

 

यहां देखिए मियांदाद के बयान पर फैंस के रिएक्शन

 

 

T20-2023 Cricket News India Pakistan ODI World Cup 2023