Advertisment

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम : जय शाह

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि की है कि भारतीय टीम अगले साल होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
रोहित शर्मा Rohit Sharma विराट कोहली और रोहित शर्मा

Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2023 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि की है कि भारतीय टीम अगले साल होने वाले एशियाई टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इससे पहले भी यही कयास लगाए जा रहे थे कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।

Advertisment

बता दें कि पाकिस्तान के पास दो प्रमुख टूर्नामेंट एशिया कप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने का अधिकार है। इसके लिए भारत पड़ोसी देश की यात्रा करने को तैयार था। लेकिन दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी।

अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि हमने फैसला किया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और हम न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे।

इससे पहले जय शाह ने एशिया कप 2023 को लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल से इसे कहीं और आयोजित कराने का अनुरोध किया था। सचिव जय शाह ने कहा कि एशिया कप 2023 पाकिस्तान के अलावा किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जाएं।

Advertisment

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में भिड़ेंगी दोनों टीमें

हाल ही में एशिया कप का 2022 संस्करण यूएई में खेला गया। पहले यह टूर्नामेंट श्रीलंका में खेला जाना था, लेकिन वहां की आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए इसे यूएई में कराने का फैसला किया गया। एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया और खिताब जीता। भारतीय टीम टूर्नामेंट के सुपर-4 राउंड में बाहर हो गई थी।

भारत और पाकिस्तान की टीमों ने साल 2013 से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। दोनों अब सिर्फ एशिया कप और वर्ल्ड कप में आमने-सामने होते हैं। 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे। दोनों के बीच 23 अक्टूबर को महामुकाबला होगा।

Cricket News India General News Asia Cup 2023 Rohit Sharma