अब बनेगी दो भारतीय क्रिकेट टीम, एक ही समय पर खेलेंगी टेस्ट और ह्वाइट बॉल मैच

बीसीसीआई सचिव जय शाह का मानना ​​है कि अगर भविष्य में ऐसी स्थिति आती है, तो वे दो अलग-अलग नेशनल टीमों को मैदान में उतारने के लिए तैयार हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
अब बनेगी दो भारतीय क्रिकेट टीम, एक ही समय पर खेलेंगी टेस्ट और ह्वाइट बॉल मैच

पिछले साल भारत ने एक ही समय में दो सीरीज में हिस्सा लिया था। जहां विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेली, वहीं शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका में ह्वाइट बॉल सीरीज खेली। अब भविष्य में हो सकता है कि दो नेशनल टीमें दो अलग-अगल देशों के खिलाफ सीरीज खेले। क्योंकि बीसीसीआई सचिव के बयान से तो ऐसा ही प्रतीत होता है।

Advertisment

बीसीसीआई सचिव जय शाह का मानना ​​है कि अगर भविष्य में ऐसी स्थिति आती है, तो वे दो अलग-अलग नेशनल टीमों को मैदान में उतारने के लिए तैयार हैं। शाह ने यह भी कहा है कि इंडियन टी-20 लीग 2023 के लिए एक अलग विंडो की योजना बनाने को लेकर बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय बोर्ड सहित विभिन्न बोर्डों के साथ चर्चा कर रहा है।

आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए दो अलग टीमें

इस समय भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20I सीरीज खेल रही है, जो 19 जून को समाप्त होगी। फिर भारत 26 और 28 जून को दो टी-20I मैच खेलने के लिए आयरलैंड जाएंगी। इस दौरे के लिए एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को टीम का कोच बनाया गया है, लेकिन टीम की घोषणा अभी नहीं हुई है।

वहीं भारतीय टेस्ट टीम 1 जुलाई को एकमात्र शेष मैच खेलने के लिए इंग्लैंड जाएगी। बीसीसीआई आयरलैंड और इंग्लैंड दौरों के लिए दो पूरी तरह से अलग टीमों की घोषणा करने जा रही है। जय शाह ने बताया कि उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण से बात की है और एनसीए के पास 50 खिलाड़ियों का रोस्टर तैयार होगा।

Advertisment

जय शाह ने दो टीमों को लेकर कही ये बात

न्यूज 18 के मुताबिक जय शाह ने कहा, 'मैंने एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के साथ चर्चा की है और हमारे रोस्टर में हमेशा 50 खिलाड़ी होंगे। भविष्य में ऐसा होगा कि भारतीय टेस्ट टीम एक देश में सीरीज खेल रही होगी, वहीं ह्वाइट बॉल टीम दूसरे देश में सीरीज खेल रही होगी। हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, जहां हमारे पास एक ही समय में दो नेशनल टीमें तैयार होंगी।'

अंतराष्ट्रीय बोर्ड ने कभी भी एफटीपी कैंलेडर को चेंज करते हुए इंडियन टी-20 लीग के लिए अलग से शेड्यूल नहीं बनाया। इस वजह से कुछ बड़े विदेशी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर होते हुए देखा गया है। लेकिन शाह का मानना ​​है कि अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि बीसीसीआई अंतराष्ट्रीय बोर्ड और अन्य बोर्डों के साथ इंडियन टी-20 लीग के लिए एक अलग विंडो पर चर्चा कर रहा है।

बीसीसीआई सचिव ने कहा, 'यह एक ऐसा पहलू है जिस पर हमने काम किया है। आपको बता दें कि अगले एफटीपी कैलेंडर से इंडियन टी-20 लीग के लिए आधिकारिक तौर पर ढाई महीने की विंडो होगी, ताकि सभी टॉप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भाग ले सकें। हमने विभिन्न बोर्डों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बोर्ड के साथ भी चर्चा की है।'

Advertisment
Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India