भारतीय महिला क्रिकेट की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी सितंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगी। गोस्वामी को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है और वह लॉर्ड्स में खेले जाने वाले अंतिम मुकाबले में आखिरी बार भारत के लिए खेलेंगी।
झूलन गोस्वामी ने जनवरी 2002 में 19 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला और दो विकेट भी हासिल किए। उसी महीने उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू भी किया। तब से वह भारत का प्रतिनिधित्व करते आ रही हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगी आखिरी मैच
वह आखिरी बार महिला वनडे वर्ल्ड कप में नजर आई थीं। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई इसी वर्ल्ड कप के दौरान गोस्वामी को फेयरवेल देना चाहता था, लेकिन वो चोट के चलते लीग चरण के अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं पाई थीं। श्रीलंका सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया जाना था, लेकिन वह फिट नहीं थी। इसलिए अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मौका दिया गया है।
महिला इंडियन टी-20 लीग का हो सकती हिस्सा
रिपोर्ट्स के मुताबिक झूलन गोस्वामी पहली बार होने वाले महिला इंडियन टी-20 लीग में खेल सकती है। महिला इंडियन टी-20 लीग की शुरुआत अगले साल मार्च में हो सकती है और गोस्वामी इसका हिस्सा हो सकती हैं। वह मेंटरशिप के लिए बातचीत भी कर रही है। वह आगामी घरेलू सीजन में बंगाल महिला टीम के लिए मेंटर के रूप में कार्य करेंगी।
उन्होंने अपने करियर में 12 टेस्ट, 68 टी-20 और 201 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वह तीनों प्रारूपों में 352 विकेट लेने के साथ महिला क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उन्होंने छह महिला वनडे वर्ल्ड कप में भाग लिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत 10, 13 और 15 सितंबर को तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। इसके बाद 18, 21 और 24 सितंबर को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।