Advertisment

BBL फाइनल जीतने के बाद जश्न में झाय रिचर्डसन को लगी चोट, नाक से खून बह रहा था फिर भी दिया इंटरव्यू

बीबीएल फाइनल जीतने के बाद जश्न के माहौल में झाय रिचर्डसन की नाक मे चोट लग गई और वह नाक से खून बहने के दौरान ही इंटरव्यू देने लगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jhye Richardson. (Photo source: Twitter/7Cricket)

Jhye Richardson. (Photo source: Twitter/7Cricket)

बिग बैश लीग के फाइनल मैच में पर्थ स्कार्चर्स ने लॉरी इवांस और एश्टन टर्नर के अर्धशतकों की मदद से 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, जिसके बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिडनी सिक्सर्स को 92 रनों पर ढेर कर दिया। इस तरह सिक्सर्स को 79 रन से हराकर पर्थ स्कार्चर्स चौथी बार बीबीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई।

Advertisment

जीत के जश्न में रिचर्डसन को लगी चोट

स्कॉर्चर्स की जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों का खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने जमकर जश्न मनाया। इसी जश्न के माहौल में झाय रिचर्डसन की नाक में चोट लग गई। उनके नाक से खून बह रहा था, लेकिन बाहर नहीं गए और नाक से खून बहने के दौरान ही इंटरव्यू देने लगे, जो अब बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

रिचर्डसन जीत के जश्न में इतने डूब गए कि मैदान से बाहर जाकर इलाज कराना उचित नहीं समझा। इंटरव्यू के दौरान वे तौलिए से खून को पोंछते नजर आए। इंटरव्यू के दौरान हंसते हुए झाय ने कहा, 'यह हमेशा दिलचस्प होता है। कंधे से नाक पर चोट लग गई।'

Advertisment

 

उनका यह वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया, क्योंकि प्रशंसकों ने चोट लगने के बावजूद रिचर्डसन के खुशी मनाने की सराहना की। इस बीच रिचर्डसन फाइनल मुकाबले में पर्थ के स्टैंड-आउट खिलाड़ियों में से एक थे, क्योंकि उन्होंने 3.2 ओवरों में केवल 20 रन देकर 2 विकेट लिए।

कप्तान ने की खिलाड़ियों की प्रशंसा

खिताब जीतने के बाद कप्तान एश्टन टर्नर काफी खुश नजर आए और उन्होंने साथी खिलाड़ियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि कोई भी कप्तान यहां खड़ा होगा और इस टूर्नामेंट को जीतने में आने वाली बाधाओं के बारे में बात करेगा। सिक्सर्स पिछले दो वर्षों से सबसे अच्छी टीम रही है।'

टर्नर ने आगे कहा, 'उन्होंने हमें सिखाया कि इन विकेटों पर कैसे खेलना है। इस सीजन में आपने जिस तरह से प्रदर्शन किया वह तारीफ के काबिल है। हर किसी के प्रयास के बिना यह संभव नहीं हो सकता। हम भाग्यशाली हैं कि हमने इस टूर्नामेंट को अंजाम दिया।'

Cricket News General News T20-2022 Big Bash League Sydney Sixers Perth Scorchers